दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, उपराज्यपाल ने दी फ्री-हेल्थ चेकअप योजना को मंजूरी
Advertisement
trendingNow1557912

दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, उपराज्यपाल ने दी फ्री-हेल्थ चेकअप योजना को मंजूरी

जैसे ही यह स्कीम लागू होगी, प्रदेश सरकार के लगभग डेढ़ लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. 

यह हेल्थ चेकअप फ्री होगा और अनिवार्य रूप से करवाना होगा.
यह हेल्थ चेकअप फ्री होगा और अनिवार्य रूप से करवाना होगा.

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के लिए खशखबरी है. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने 40 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मचारियों के सालाना फ्री-हेल्थ चेकअप स्कीम को मंजूरी दे दी है. दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अब स्कीम के तौर-तरीके तय करेंगे. जैसे ही यह स्कीम लागू होगी, प्रदेश सरकार के लगभग डेढ़ लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. यह हेल्थ चेकअप फ्री होगा और अनिवार्य रूप से करवाना होगा.

उपराज्यपाल के कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक, "यह स्कीम दिल्ली सरकार के कर्मचारियों की कार्यदक्षता और उत्पादकता के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य में सुधार करेगी." 
  
बयान में आगे कहा गया, "इस स्कीम को शुरू करने के साथ ही, दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारी इस स्कीम के सालाना फ्री हेल्थ चेकअप के हकदार होंगे. इस स्कीम से करीब डेढ़ लाख कर्मचारियों को फायदा होगा. ऐसी सुविधा अभी तक केवल आईएएस अधिकारियों और ग्रुप ए सिविल सेवा के अधिकारियों को उपलब्ध थी." 

 

स्कीम के तहत, कर्मचारी किसी भी अधिकृत, सालना हेल्थ चेकअप अस्पताल की सूची में शामिल हॉस्पिटल में जाकर अपना चेकअप करवा सकते हैं. 

Trending news

;