नम्रता सोनी ने दिल्ली में आयोजित अपने पहले मास्टर क्लास में 120 प्रतिभागियों से अपने प्रोफेशनल अनुभव शेयर किए.
Trending Photos
नई दिल्ली : मेकअप क्वीन नम्रता सोनी मास्टर क्लास में कांफिडेंस वाली खूबसूरती की दमक देश की राजधानी दिल्ली के लुटियन जोन के संग-रिला-इरोज होटल में आयोजित एक खास कार्यक्रम में देश और बॉलीवुड की सबसे फेमस मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी ने लोगों के साथ ब्यूटी सीक्रेट्स शेयर किए. दादा साहब फाल्के मेकअप स्किल्स से पुरस्कृत नम्रता सोनी ने बताया कि आज मेकअप इंडस्ट्रीज में युवाओं के लिए अपार संभावनाएं हैं. बॉलीवुड सितारों को आर्टिटिस्टक मेकअप से खास पहचान देने वाली नम्रता सोनी का दिल्ली में पहली बार 27 जुलाई 2019 को आर्गेनिक ब्यूटी प्रोडक्ट निर्माता इंडल्जियों इंसेसिल्यल के संयोजन में मास्टर क्लास का आयोजन किया गया.
मेकअप की दुनिया में चमकता सितारा नम्रता सोनी ने दिल्ली में आयोजित अपने पहले मास्टर क्लास में 120 प्रतिभागियों से अपने प्रोफेशनल अनुभव शेयर किए. मुंबई, चेन्नई, बंगलुरू कोलकाता समेत पूरे देश के विभिन्न शहरों से आए प्रतिभागियों ने मेकअप की बारीकियों के साथ कांफिडेंस के साथ मेकओवर करने के सीक्रेट बताए.
नम्रता ने बताया कि मुंबई के बाद दिल्ली उत्तर भारत का सबसे बड़ा शहर फैशन, मेकअप का सबसे बड़ा केंद्र है. लुधियाना में मास्टर क्लास की सफलता के बाद मैंने दिल्ली को चुना ताकि इससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले, क्योंकि देश के दिल धड़कन दिल्ली है, यहां से हर कोई जुड़ा हुआ है.
नम्रता सोनी ने मीडिया को बताया कि आज मेकअप की दुनिया में क्रांति (रेवूयूलेशन) आ चुकी है. आज के दौर में मेकअप इंडस्ट्रीज में शानदार अवसर को देखते हुए कोई भी इसे चमकदार करियर के रूप में चुन सकता है. मास्टर क्लास का आयोजन नम्रता सोनी के पसंदीदा ब्रांड इंडल्जियो इंसेसियल के सहयोग से किया गया.
नम्रता सोनी लंबे समय से बॉलीवुड सितारों की सबसे पसंदीदा मेकअप आर्टिस्ट हैं. उनकी लिस्ट में शाहरुख खान, सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण, सोनाक्षी सिन्हा, मलाइका अरोड़ा, प्रीति जिंटा, जैकलीन फर्नांडीज, तब्बू, अर्जुन रामपाल, आसिन, श्रुति हसन समेत कई सितारे शामिल हैं.