दिल्ली में बीएसएफ जवान की बेटी ने की आत्महत्या
Advertisement
trendingNow1557635

दिल्ली में बीएसएफ जवान की बेटी ने की आत्महत्या

घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस के अनुसार, उन्हें मंगलवार को दक्षिणी दिल्ली के साकेत इलाके से इस घटना की सूचना मिली थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्लीः बीएसएफ के एक जवान की 17 वर्षीय बेटी ने यहां अपने घर में कथित तौर पर सीलिंग फैन से लटककर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. हालांकि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस के अनुसार, उन्हें मंगलवार को दक्षिणी दिल्ली के साकेत इलाके से इस घटना की सूचना मिली थी.

दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने कहा, "एक टीम पुष्प विहार के सेक्टर 3 स्थित घर पर पहुंची और 12वीं कक्षा की छात्रा को उसके 'दुपट्टे' से पंखे से लटकता पाया. जांच के दौरान, पता चला कि इस लड़की के साथ पढ़ने वाली अन्य लड़की के माता-पिता ने उनके स्कूल प्रिंसिपल को लड़की द्वारा अपनी बेटी को पीटने की जानकारी दी थी."

पुलिस ने कहा कि लड़की की मां को प्रिंसिपल से मिलने के लिए स्कूल बुलाया गया था, लेकिन जब वो मंगलवार को स्कूल गई तो, शिक्षक वहां से चले गए थे और उन्हें अगले दिन बुलाया गया. डीसीपी ने कहा, "मामले में कुछ भी गलत नहीं पाया गया है. पोस्टमार्टम कराया जा चुका है और शव परिजनों को सौंप दिया गया है. रिपोर्ट का इंतजार है."

Trending news

;