प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए BSG ने कसी कमर, लोगों को जागरूक करेंगे वॉलंटियर्स
Advertisement

प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए BSG ने कसी कमर, लोगों को जागरूक करेंगे वॉलंटियर्स

भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न राज्यों से करीब 250 यूनिट लीडर्स हिस्सा लेंगे. 29 जुलाई और 31 जुलाई 2019 को आयोजित होने वाले इस इवेंट का नाम 'ओरीएन्टेशन ऑन यंग लीडर्स: प्लास्टिक चैलेंज इन इंडिया' है.

प्लास्टिक से निजात पाने के लिए भारत स्काउट एंड गाइड ने WWF यानी वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड, इंडिया व UN एनवायरनमेंट से हाथ मिलाया है.

नई दिल्ली: पर्यावरण प्रदूषण और ग्लोबल वॉर्मिंग ना केवल भारत बल्कि पूरे विश्व के लिए विकट समस्या बनता जा रहा है. जिसमें अहम योगदान प्लास्टिक का भी है. प्लास्टिक ना के वल इंसानों के लिए बल्कि बेजुबान जानवरों के लिए भी काल बनती जा रही है. प्लास्टिक रूपी महामारी से निजात पाने के लिए भारत स्काउट एंड गाइड ने WWF यानी वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड, इंडिया व UN एनवायरनमेंट से हाथ मिलाया है और भारत को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए BSG के राष्ट्रीय मुख्यालय में एक ओरीएन्टेशन प्रोग्राम का आयोजन किया है.

देशभर से करीब 250 यूनिट लीडर्स करेंगे प्रतिभाग
भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न राज्यों से करीब 250 यूनिट लीडर्स हिस्सा लेंगे. 29 जुलाई और 31 जुलाई 2019 को आयोजित होने वाले इस इवेंट का नाम 'ओरीएन्टेशन ऑन यंग लीडर्स: प्लास्टिक चैलेंज इन इंडिया' है.

वॉलंटियर्स की फौज तैयार करेंगे यूनिट लीडर्स
इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले यूनिट लीडर्स अपने-अपने राज्यों में वॉलंटियर्स की टीम तैयार करेंगे. ये वॉलंटियर्स अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे और भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे.

लाइव टीवी देखें-:

BSG के डायरेक्टर होंगे चीफ गेस्ट
इस ओरीएन्टेशन प्रोग्राम के चीफ गेस्ट भारत स्काउट एंड गाइड के डायरेक्टर राज कुमार कौशिक होंगे. इस अवसर पर BSG के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कृष्णास्वामी रामामूर्ति और WWF इंडिया की पर्यावरण शिक्षा निदेशक राधिका सुरी भी उपस्थित थीं. लीडर ऑफ द कोर्स अरूप सरकार होंगे. 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, केंद्रीय विद्यालय संगठन, नॉर्दर्न रेलवे और नॉर्थ सेंट्रल रेलवे स्टेट के यूनिट लीडर्स प्रतिभाग करेंगे.

Trending news