क्या फिर बंद होंगे दिल्ली के बाजार? CAIT के सर्वे में ट्रेडर्स एसोसिएशन ने ये कहा
Advertisement

क्या फिर बंद होंगे दिल्ली के बाजार? CAIT के सर्वे में ट्रेडर्स एसोसिएशन ने ये कहा

CAIT के सर्वे में 2800 ट्रेडर्स एसोसिएशन से सवाल पूछे गए हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के लगातार बढ़ते मामलों से दिल्ली के व्यापारी डरे हुए हैं. ऐसे में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने दिल्ली के बाजारों को बंद करने के संबंध में एक ऑनलाइन सर्वे के जरिए दिल्ली के ट्रेडर्स एसोसिएशन की राय मांगी. CAIT के सर्वे में 2800 ट्रेडर्स एसोसिएशन से सवाल पूछे गए, जिसमें से 2610 के जवाब मिले हैं.

  1. 99.4 फीसदी व्यापारी मानते हैं कि दिल्ली में कोरोना तेजी से फैल रहा है
  2. 88.1 फीसदी व्यापारी कोरोना के चलते बाजार बंद करने के पक्ष में हैं
  3. 92.7 फीसदी व्यापारी मानते हैं कि दिल्ली में कोरोना से मरीजों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं पर्याप्त नहीं हैं

CAIT का सर्वे-

1. 99.4 फीसदी व्यापारी मानते हैं कि दिल्ली में कोरोना तेजी से फैल रहा है. 

2. 92.8 प्रतिशत व्यापारी मानते हैं कि अगर बाजार खुले रहे तो कोरोना और फैल सकता है.

3. 92.7 फीसदी व्यापारी मानते हैं कि दिल्ली में कोरोना से मरीजों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं पर्याप्त नहीं हैं.

4. 96.6 प्रतिशत व्यापारी बाजार में फैल रहे कोरोना से चिंतित हैं.

5. 88.1 फीसदी व्यापारी कोरोना के चलते बाजार बंद करने के पक्ष में हैं.

CAIT ने अपने सर्वे की रिपोर्ट गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेज दी है. जिससे दिल्ली के व्यापारियों की चिंता को गंभीरता से लिया जाए और जल्द समाधान निकाला जाए.

ये भी पढ़ें- कोरोना: LNJP अस्पताल के बाहर परेशान होते लोग, 1 हफ्ते बाद भी नहीं मिली रिपोर्ट

बता दें कि दिल्ली में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 36 हजार के पार हो गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 2137 केस सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 36824 हो गई है. 22,212 लोगों का इलाज अस्पतालों में जारी है. 13,398 लोग रिकवर हो चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1214 लोगों की मौत हुई है.

ये वीडियो भी देखें-

Trending news