हरियाणा: कैप्टन अभिमन्यु ने कहा, 'जनता ने JJP के पक्ष में जनादेश दिया है, हम इसका सम्मान करते हैं'
topStories1hindi588966

हरियाणा: कैप्टन अभिमन्यु ने कहा, 'जनता ने JJP के पक्ष में जनादेश दिया है, हम इसका सम्मान करते हैं'

कैप्टन अभिमन्यु का यह बयान खासी अहमियत रखता है कि क्योंकि रुझानों से यह साफ हो चुका है कि हरियाणा में जेजेपी की सहयोग के बिना कोई पार्टी सरकार नहीं बना सकती है

हरियाणा: कैप्टन अभिमन्यु ने कहा, 'जनता ने JJP के पक्ष में जनादेश दिया है, हम इसका सम्मान करते हैं'

नई दिल्ली: हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिन्यु (Captain Abhimanyu) ने कहा है हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana assembly elections 2019) शुरुआती रुझानों को देखते  हुए मुझे लगता है कि जनता ने जेजेपी (JJP) के पक्ष में अपना समर्थन दिया है. नारनौद सीट से बीजेपी (BJP) उम्मीदवार कैप्टन अभिन्यु ने कहा हम इस जनादेश का सम्मान करते हैं. 


लाइव टीवी

Trending news