केंद्र सरकार में कुछ लोगों में मुगलों जैसा अहंकार, काम में डालते हैं रुकावट : मनीष सिसोदिया
Advertisement

केंद्र सरकार में कुछ लोगों में मुगलों जैसा अहंकार, काम में डालते हैं रुकावट : मनीष सिसोदिया

 कश्मीरी गेट पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुगलों में अहंकार था, केंद्र में बैठे कुछ लोगों में भी वैसा ही अहंकार है. 

आज पूरे देश में महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जा रही है

नई दिल्ली : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार में कुछ लोगों में वैसा ही अहंकार है, जैसा मुगलों में था और वे आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार को काम नहीं करने दे रहे हैं. महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर याद करते हुए सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार आम जनता को स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधा प्रदान करने और लोगों के घर तक राशन पहुंचाने में बिचौलियों की भूमिका समाप्त करने के लिये काम कर रही है. उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आज के समय की कई घटनाएं मुझे मुगल शासन की याद दिलाती हैं. अकबर की अधीनता स्वीकार करने से मना करने के बाद महाराणा प्रताप को मुगलों से युद्ध करना पड़ा था.’ 

  1. महाराणा प्रताप का जन्म राजस्थान के कुंभलगढ़ किले में 1540 में हुआ
  2. वह अकेले राजपूत राजा थे जिन्होंने अकबर की अधीनता को नहीं माना
  3. महाराणा प्रताप युद्ध में उतरते समय 110 किलोग्राम का कवच पहनते थे

सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता ने अपनी सरकार चुनी है, जो चाहती है कि अपराध की बढ़ती घटनाओं के बारे में शिकायतों के मद्देनजर आरडब्ल्यूए और अन्य लोग यह फैसला करें कि सीसीटीवी कैमरे कहां लगाए जाएं, लेकिन इसमें अड़ंगा लगाया जा रहा है. कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करते हुए उन्होंने कहा कि मुगलों में अहंकार था, केंद्र में बैठे कुछ लोगों में भी वैसा ही अहंकार है. 

उन्होंने कहा कि लाल किला में जो लोग बैठा करते थे (मुगल) वो सोचते थे कि उनके पास हमेशा सत्ता रहेगी और यह सोचकर लोगों को प्रताड़ित करते थे कि लोग आवाज नहीं उठाएंगे. सिसोदिया ने कहा, ‘उत्पीड़न के खिलाफ पहले भी आवाज उठाई गई और उसके खिलाफ आवाज उठती रहेगी.’ 

Trending news