जींद में दो लाख से भरा बैग उड़ा ले गया बच्चा, CCTV वीडियो में हुआ खुलासा
Advertisement
trendingNow1558153

जींद में दो लाख से भरा बैग उड़ा ले गया बच्चा, CCTV वीडियो में हुआ खुलासा

सीसीटीवी फुटेज में एक बच्चा पीड़ित युवक का बैग लेकर फरार होता दिखाई दे रहा है. घटना जींद के नरवाना की है, जहां एक बच्चा रणधीर नाम के युवक का दो लाख रूपये से भरा बैग उड़ाकर फरार हो गया.

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

राजकुमार गोयल/जींदः शहर में इन दिनों चोरी की वारदातें हैं कि थमने का नाम ही नहीं ले रहीं. हाल ही का मामला जींद नरवाना के एक खाद-बीज दुकान के सामने का है. जहां गुरुवार को एक युवक के होश उस वक्त उड़ गए, जब वह दो लाख से भरा बैग लेकर एक खाद-बीज की दुकान पर गया और बैग बगल में रखकर बीजों के बारे में जानकारी लेने लगा, लेकिन इसी दौरान जैसे ही वह बैग के लिए मुड़ता है उसे आस-पास कहीं बैग दिखाई नहीं देता. जिसके बाद युवक ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें यह पूरा मामला सामने आ गया.

इस सीसीटीवी फुटेज में एक बच्चा पीड़ित युवक का बैग लेकर फरार होता दिखाई दे रहा है. घटना जींद के नरवाना की है, जहां एक बच्चा रणधीर नाम के युवक का दो लाख रूपये से भरा बैग उड़ाकर फरार हो गया. हालांकि यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसके बाद पुलिस बच्चे और उसके साथियों की तलाश में जुटी है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रणधीर नाम का एक व्यक्ति 2 लाख रूपये से भरा बैग बाईक पर टांगकर एक खाद बीज की दुकान पर सामान ले रहा था इसी दौरान उसका बैग चोरी हो गया.

पति ने पहले शक में पत्नी को मारा, खुद की जान देने के लिए पकड़ा बिजली का तार, लेकिन...

देखें लाइव टीवी

मुजफ्फरपुर में अपराधी बेखौफ, हथियार के बल पर कूरियर कंपनी से 26 लाख की लूट

आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, तो उसमें एक छोटा बच्चा मौके की फिराक में नजर आया. वीडियो में दिखाई दे रहा था कि बच्चा चारों तरफ देख रहा है कि कोई उसे देख तो नहीं रहा और मौका देखकर बाईक से बैग निकालकर फरार हो गया. दूसरे कैमरे में आगे जाकर यह बच्चा पहले से इंतजार में बैठे उसके अन्य साथियों के बड़े बैग में इस बैग को डालता भी नजर आता है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है.

Trending news