मृतक का नाम सुखविंदर 33 साल बताई जा रही है. सुखविंदर 2016 के मामले में 15 साल की सजा काट रहा था.
Trending Photos
हिसारः हरियाणा की हिसार सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच हुई भिड़ंत में 1 कैदी की मौत हो गई और 2 कैदी घायल हो गए. यह मामला जेल नंबर दो का है. ऐसा बताया जा रहा है कि जेल में कैदियों ने तीन अन्य कैदियों पर अचानक हमला कर दिया. जिसमें 1 कैदी की मौत हो गई. यह हमला जेल की बैरक नंबर 1 के सामने किया गया. हमलावर कैदियों ने सुओं से इन कैदियों की छाती, सिर और पैरों पर हमला कर दिया था. हमले के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.
घायलों का हिसार के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं मृत कैदी के शव को पोर्स्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल लाया गया. मृतक का नाम सुखविंदर 33 साल बताई जा रही है. सुखविंदर 2016 के मामले में 15 साल की सजा काट रहा था. मृतक फतेहाबाद जिले में सरदारेवाला का रहने वाला है.
घायल कैदियों के नाम तेजेन्द्र पुत्र गुरदीप और हरजीत पुत्र बलविंदर है. ये दोनों कैदी जेल में 10 साल की सजा काट रहे है. हरजीत कुंदन गांव का रहने वाला है.