PWD घोटाला : अरविंद केजरीवाल का रिश्तेदार 2 दिन की पुलिस हिरासत में
Advertisement

PWD घोटाला : अरविंद केजरीवाल का रिश्तेदार 2 दिन की पुलिस हिरासत में

अरविंद केजरीवाल के दिवंगत रिश्तेदार सुरेन्द्र बंसल के बेटे विनय को एसीबी ने 10 मई को गिरफ्तार किया था.

फाइल फोटो

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रिश्तेदार को दो दिनों के लिए पुलिस की हिरासत में भेज दिया जिन्हें लोक निर्माण विभाग में घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संजय खनगवाल ने पुलिस को केजरीवाल के रिश्तेदार विनय बंसल से हिरासत में पूछताछ करने की अनुमति दे दी. 

केजरीवाल के दिवंगत रिश्तेदार सुरेन्द्र बंसल के बेटे विनय को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने 10 मई को गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने तब बंसल को तीन दिनों के लिए एसीबी की हिरासत में भेजे जाने के आवेदन को खारिज करते हुए कहा था कि चिकित्सकीय रूप से तंदुरूस्त नहीं हैं. 

पिछले वर्ष 9 मई को एसीबी ने तीन प्राथमिकियां दर्ज की थीं जिनमें से एक सुरेंद्र बंसल की एक कंपनी के खिलाफ भी है. रिपोर्ट में तीन कंपनियों के नाम का जिक्र है जिसमें एक रेणु कंस्ट्रक्शंस (बंसल, कमल सिंह और पवन कुमार का मालिकाना हक) भी शामिल है.

Trending news