दिल्ली में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, पारा पहुंचा 3.6 डिग्री सेल्सियस, रहा मौसम का सबसे सर्द दिन
Advertisement

दिल्ली में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, पारा पहुंचा 3.6 डिग्री सेल्सियस, रहा मौसम का सबसे सर्द दिन

मौसम विभाग ने कहा, ‘‘न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से चार डिग्री नीचे 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस साल यह अभी तक का सबसे कम तापमान है.’’ 

फाइल फोटो

नई दिल्ली : दिल्ली में बुधवार सुबह की शुरुआत शीतलहर के साथ हुई. पारा गिरकर 3.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो इस सर्दी में सबसे कम तापमान है.

मौसम विभाग ने कहा, ‘‘न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से चार डिग्री नीचे 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस साल यह अभी तक का सबसे कम तापमान है.’’ 

ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से बढ़ी ठंड, पहाड़ी इलाकों में जमकर हो रही बर्फबारी

राष्ट्रीय राजधानी पिछले कुछ दिनों से शीतलहर की चपेट में है. 23 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 28 दिसंबर के बाद पारा गिरकर 3.0 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में रविवार पिछले 12 साल में दिसंबर का सबसे ठंडा दिन रहा

मौसम विज्ञानियों ने बुधवार को दिनभर साफ आसमान रहने का अनुमान जताया है और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे तक आर्द्रता का स्तर 97 प्रतिशत दर्ज किया गया. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी देखे

Trending news