शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को नहीं कोरोना का डर, बोले- हम नहीं हटेंगे
Advertisement

शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को नहीं कोरोना का डर, बोले- हम नहीं हटेंगे

शाहीन बाग के लोगों का कहना है कि वो धरने से नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा है कि केजरीवाल किस हक से लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा रहे हैं.

शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को नहीं कोरोना का डर, बोले- हम नहीं हटेंगे

नई दिल्ली: दुनिया के लिए कोरोना वायरस (Corona Virus) सबसे भयानक महामारी बना हुआ है. भारत में कोरोना 250% से भी तेजी से फैल रहा है. कोरोना के खतरे को देखते हुए ही केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में एक जगह पर 50 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है. केजरीवाल ने कहा है कि ये नियम शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों पर भी लागू होगा. 

  1. केंद्र राज्यों को एडवायजरी. स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश.
  2. महाराष्ट्र में स्थानीय चुनाव स्थगित.
  3. भारत में 18 मार्च 2020 से यूरोपीय देशों, ब्रिटेन और तुर्की से आने वालों पर रोक.
  4.  

शाहीन बाग के लोगों का कहना है कि वो धरने से नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा है कि केजरीवाल किस हक से लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वो दिल्ली सरकार का आदेश नहीं मानेंगे वो इसके खिलाफ हैं. उन्होंने कहा है कि सबसे बड़ा वायरस तो NRC है. 

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: मुंबई में Work From Home का आदेश, नागपुर में धारा 144 लागू

प्रदर्शनकारियों ने AAP पर उठाए सवाल 
प्रदर्शनकारियों ने AAP पर प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए सवाल किया है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल पहले क्यों नहीं शाहीन बाग आए और अब वो किस हक से 50 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा रहे हैं? शाहीन बाग के इस रुख से ये तो साफ है कि उनके लिए मानवता से पहले धरना और उनकी जिद है. 

देश में कोरोना के मामले बढ़े
आपको बता दें कि भारत में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 125 हो गई हुई है. इस महामारी से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र (39 मरीज) और केरल (24 मरीज) प्रभावित हैं. केंद्र ने राज्यों को सभी स्कूल-कॉलेज और सिनेमा हॉल बंद रखने को कहा है. 

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: दुनिया में क्यों फैल रहा 'तीसरे हफ्ते' का खौफ? ये आंकड़े आंखें खोल देने वाले

दिल्ली सरकार का आदेश
एहतियात के तौर पर दिल्ली सरकार ने 50 से ज्यादा लोगों के जमा होने पर रोक लगा दिया है. सिर्फ शादियों को छूट दी गई है. इसके अलावा दिल्ली में 31 मार्च तक सारे जिम, क्लब, थियेटर, साप्ताहिक बाजार वगैरह सब बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. दिल्ली के गुरुद्वारों में विदेशियों की एंट्री भी बंद है. सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने ये फैसला लिया है. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि शाहीन बाग पर भी लागू होगा. लेकिन शाहीन बाग के लोगों ने यह आदेश मानने से इनकार कर दिया है.  

कोरोना पर एडवायजरी...
- केंद्र राज्यों को एडवायजरी. स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश.
- ASI के सारे स्मारक बंद.
- महाराष्ट्र में स्थानीय चुनाव स्थगित.
- पुणे में आज से 3 दिन दुकानें बंद.
- मुंबई के संजय गांधी पार्क में मॉर्निंग वॉक पर रोक.
- मुंबई का सिद्धिविनायक और मुंबा देवी मंदिर बंद.
- बॉम्बे हाईकोर्ट में आज से सिर्फ 2 घंटे काम होगा.
- इस्कॉन ने 15 दिन सारे मंदिरों में कार्यक्रम रद्द किए. 
- उज्जैन में महाकाल की भस्म आरती में एंट्री बंद.
- आईआईटी कानपुर में 19 मार्च तक हॉस्टल खाली करने का आदेश.
- जेएनयू में भी हॉस्टल खाली करने की सलाह.
- झारखंड में 14 अप्रैल और बंगाल में 15 अप्रैल तक स्कूल-कॉलेज बंद.
- जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में 31 मार्च तक धारा 144 लागू.
- पंजाब में 31 मार्च तक सारे जूं बंद किए गए.
- तेलंगाना में कोरोना पर अफवाह फैलाने के आरोप में 3 गिरफ्तार.
- भारत बांग्लादेश के बीच बस सर्विस पर रोक.
- भारत में 18 मार्च 2020 से यूरोपीय देशों, ब्रिटेन और तुर्की से आने वालों पर रोक.
- RBI ने कहा है कि कोरोना का भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ेगा.  

विदेश में कोरोना...
- दुनिया में मौत का आंकड़ा बढ़कर 7000 के पार हुआ.
- इटली में कोरोना से मौत का आंकड़ा 2000 के पार. सोमवार को 349 मौत दर्ज. 
- पाकिस्तान में कोरोना मरीज 186 हुए. एक दिन में 131 नए केस आए.
- कोरोना को लेकर अमेरिका के न्यू जर्सी में कर्फ्यू लागू किया गया.
- स्विटजरलैंड में इमरजेंसी घोषित.

Trending news