देश मे फैले कोरोना संक्रमण का एपिक सेंटर बने निजामुद्दीन मरकज में कहीं कोरोना चीन से तो नहीं आया था? इस बात की खोजबीन की जा रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना (Corona-Virus) के मरकज कनेक्शन को लेकर खोजबीन जारी है. देश मे फैले कोरोना संक्रमण का एपिक सेंटर बने निजामुद्दीन मरकज में कहीं कोरोना चीन से तो नहीं आया था? इस बात की खोजबीन की जा रही है.
क्राइम ब्रांच इस बात की भी जांच कर रही है कि जब चीन में कोरोना का प्रकोप अपने उच्चतम स्तर पर था, उस समय चीन से भी 7 जमाती मरकज में सालाना जलसे में शामिल होने आए थे. उस समय मरकज के मौलाना साद ने ही इन जमातियों को मरकज में आकर रुकने की अनुमति दी थी.
ये भी पढ़ें- आतंक के सरगना के प्रति उमड़ा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का प्रेम, संसद में लादेन को बताया शहीद
ये सातों जमाती टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे और वीजा नियमो का उल्लंघन कर मरकज के कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
क्राइम ब्रांच ने इन सातों चीनी जमातियों के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की है. क्राइम ब्रांच ये भी पता लगा रही है कि ये लोग मरकज में आने से पहले कहां-कहां गए थे.
LIVE TV-