देश की राजधानी से जल्द खत्म हो जाएगा Coronavirus, यकीन नहीं होता तो पढ़ें ये खबर
Advertisement

देश की राजधानी से जल्द खत्म हो जाएगा Coronavirus, यकीन नहीं होता तो पढ़ें ये खबर

राजधानी में अब तक कुल 1 लाख 23 हजार 747 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 1 लाख 4 हजार 918 ठीक हो चुके हैं जबकि ऐक्टिव मामले 15 हजार 166 हैं और अब तक 3663 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: सप्ताह के पहले दिन दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर आई है. 27 मई के बाद पहली बार 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के एक हजार से भी कम मामले सामने आए हैं. आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 954 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1784 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. 35 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

राजधानी में अब तक कुल 1 लाख 23 हजार 747 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 1 लाख 4 हजार 918 ठीक हो चुके हैं जबकि ऐक्टिव मामले 15 हजार 166 हैं और अब तक 3663 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है. 

ये भी पढ़ें- देश में इस साल के भीतर विकसित हो सकती है कोरोना वैक्‍सीन: AIIMS

सुकून की बात ये है कि यहां रिकवरी रेट में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रिकवरी रेट बढ़कर 84.78% हो गया है जबकि डेथ रेट 3 प्रतिशत से भी कम है. दिल्ली में कोरोना मरीजों की डेथ रेट 2.96 प्रतिशत है.

आंकड़ों पर एक नजर
कुल एक्टिव मामले- 15,166
पिछले 24 घंटे में RT-PCR टेस्ट- 4177
पिछले 24 घंटे में रैपिड एंटीजन टेस्ट- 7293
पिछले 24 घंटे में हुए कुल टेस्ट- 11,470
अब तक हुए कुल टेस्ट- 8,30,459
होम आइसोलेशन में मरीज- 8379

ये भी देखें-

Trending news