NSA अजित डोभाल बोले- पुलवामा को राष्ट्र ना भूला है और ना भूलेगा
Advertisement
trendingNow1507877

NSA अजित डोभाल बोले- पुलवामा को राष्ट्र ना भूला है और ना भूलेगा

एनएसए अजित डोभाल सीआरपीएफ (CRPF) के 80वें स्थापना दिवस पर परेड का निरीक्षण करने के बाद उन्हें संबोधित कर रहे थे. 

NSA अजित डोभाल ने दूसरी बार CRPF के कार्यक्रम को संबोधित किया.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने सोमवार को कहा है कि पुलवामा को ना राष्ट्र भूला है और ना भूलेगा. उन्होंने कहा कि देश का नेतृत्व आतंक का मुकाबला करने में सक्षम है. पुलवामा हमले के बाद हमें क्या करना चाहिए, हमने क्या किया और हम क्या करेंगे ये सारे फैसले लेने में सक्षम हें.

एनएसए अजित डोभाल सीआरपीएफ (CRPF) के 80वें स्थापना दिवस पर परेड का निरीक्षण करने के बाद उन्हें संबोधित कर रहे थे. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार गुड़गांव के कादरपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारियों की प्रशिक्षण अकादमी और ग्रुप सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे.

मालूम हो कि सीआरपीएफ का गठन ब्रिटिश शासनकाल में 1939 में हुआ था. यह दूसरा मौका है जब डोभाल 2014 में मोदी सरकार की ओर से शीर्ष सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किए जाने के बाद से किसी भी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बने.

इससे पहले डोभाल ने 2015 में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की 54वें स्थापना दिवस पर परेड का निरीक्षण किया था.

Trending news