अनाज मंडी आग मामला: अदालत ने फैक्ट्री मालिक और मैनेजर को न्यायिक हिरासत में भेजा
फैक्ट्री मालिक रेहान, मैनेजर फुरकान, मोहम्मद सुहेल को 14 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) की अदालत (court) ने अनाज मंडी (anaj mandi) आग मामले में फैक्ट्री मालिक रेहान, मैनेजर फुरकान, मोहम्मद सुहेल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट ने तीनों को 14 जनवरी 2020 तक न्यायिक हिरासत में भेजा है.
बता दें दो हफ्ते पहले ही रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी इलाके में एक चार मंजिला इमारत में लग गई थी. इस हादसे में 43 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 लोग घायल हो गए थे. यह दिल्ली के सबसे बड़े अग्निकांडों में एक था. इससे पहले 13 जून, 1997 को दक्षिणी दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में स्थित उपहार सिनेमा में ऐसी ही घटना घटी थी, जिसमें 59 लोगों की जान चली गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे.