COVID-19: दिल्ली पुलिस की नई पहल, थानों के एंट्री गेट पर लगाए 'सेनिटाइजर फैन', ऐसे करता है काम
Advertisement

COVID-19: दिल्ली पुलिस की नई पहल, थानों के एंट्री गेट पर लगाए 'सेनिटाइजर फैन', ऐसे करता है काम

दिल्ली के दरियागंज थाने से इस सेनिटाइजर फैन की शुरआत की गई है.

COVID-19: दिल्ली पुलिस की नई पहल, थानों के एंट्री गेट पर लगाए 'सेनिटाइजर फैन', ऐसे करता है काम

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर राजधानी की पुलिस (Delhi Police) अब ज्यादा सतर्क हो गई है. पुलिस ने बचाव का तरीका अपनाते हुए अब पुलिस स्टेशन के गेट पर एक सेनिटाइजर फैन (Sanitizer Fan) लगाया है, ताकि थाने में दाखिल होने वाले हर सख्स को सेनिटाइज कर उसे संक्रमण मुक्त किया जा सके. 

  1. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देख पुलिस हुई सतर्क
  2. अब थानों के एंट्री गेट पर लगाए सेनिटाइजर फैन
  3. दिल्ली सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के सभी 15 थानों में लगाए गए सेनिटाइजर फैन

दिल्ली के पुराने थानों में से एक दरियागंज थाने (Daryaganj Police Station) से इस सेनिटाइजर फैन की शुरआत की गई है. थाने के एसएचओ राकेश शर्मा ने बताया की हम कोरोना वायरस को लेकर पूरी सावधानी बरत रहे हैं, क्योंकि थाने का स्टाफ रोजाना बहुत से लोगों से मिलता है. ऐसे में एहतियात के तौर पर हम सावधानी बरतते हुए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस फैन में सेनिटाइजर मिला हुआ है जो शरीर और कपड़ों को संक्रमण मुक्त कर देता है. 

ये भी पढ़ें:- कोरोना वायरस के 100 दिन, WHO ने ट्वीट कर कही ये बात

उन्होंने बताया कि दरवाजे पर लगे होने के कारण थाने में दाखिल होने वाला शख्स खुद सेनिटाइज हो जाएगा. बताते चलें कि सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के सभी 15 थानों में इस तरह के सेनिटाइजर फैन लगाए गए हैं. लेकिन कोरोना वायरस के लिए ये कितना कारगार साबित होगा इसकी कोई प्रमाणिकता नहीं है. हालांकि इस फैन से लोगों को राहत तो जरूर मिल रही है.

ये भी देखें

Trending news