सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, आज शाम पांच बजे से पहले पैरोल पर फैसला हो जाएगा. हाईकोर्ट ने जेलर को दिया पांच दिनों के अंदर निर्णय लेने का वक्त दिया था.
Trending Photos
राज टाकिया, रोहतक : गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में एकबार फिर पैरोल के लिए अर्जी लगाई है. राम रहीम की पत्नी हरजीत कौर ने हाईकोर्ट में आवेदन देकर अपने पति के लिए पैरोल मांगी है. आवदेन में कहा गया कि राम रहीम की मां नसीब कौर बीमार है. याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने जेल अधीक्षक को फैसला लेने का आदेश दिया था.
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, आज शाम पांच बजे से पहले पैरोल पर फैसला हो जाएगा. हाईकोर्ट ने जेलर को दिया पांच दिनों के अंदर निर्णय लेने का वक्त दिया था. गुरमीत राम रहीम इससे पहले भी दो बार पैरोल के लिए प्रयास कर चुका है.
ज्ञात हो कि इससे पहले भी उसकी पैरोल की याचिका खारिज हो गई थी. डेरा सच्चा सौदा के मुखी गुरमीत राम रहीम को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने अस्थायी ज़मानत देने से इनकार कर दिया था. उसने ने अपनी दत्तक पुत्री की शादी में शामिल होने के लिए पैरोल मांगी थी.
जस्टिस दया चौधरी और जस्टिस सुधीर मित्तल की बैंच में सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार और सीबीआई के वकीलों ने राम रहीम की जमानत का जमकर विरोध किया था. हरियाणा सरकार के महाधिवक्ता बलदेव महाजन और सीबीआई के वकील सुमित गोयल ने कहा था कि कानून व्यवस्था को देखते हुए राम रहीम को जमानत देना ठीक नहीं होगा. जब खंडपीठ ने राम रहीम की याचिका पर सख्त रुख दिखाते हुए अपील को खारिज करने की बात कही तभी राम रहीम के वकील ने याचिका वापस ले ली.
लाइव टीवी देखें-: