दीपेंदर हुड्डा के विवादित बोल- 'जो निर्दलीय BJP सरकार में शामिल होगा, जनता उसे जूता मारेगी'
topStories1hindi589303

दीपेंदर हुड्डा के विवादित बोल- 'जो निर्दलीय BJP सरकार में शामिल होगा, जनता उसे जूता मारेगी'

हरियाणा में किसी भी दल को स्‍पष्‍ट बहुमत नहीं मिलने के बाद सबसे बड़े दल के रूप में उभरी बीजेपी के निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने की अटकलों के बीच कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने बेटे दीपेंदर सिंह हुड्डा ने विवादित बयान दिया है.

दीपेंदर हुड्डा के विवादित बोल- 'जो निर्दलीय BJP सरकार में शामिल होगा, जनता उसे जूता मारेगी'

नई दिल्‍ली: हरियाणा (Haryana Assembly Elections 2019) में किसी भी दल को स्‍पष्‍ट बहुमत नहीं मिलने के बाद सबसे बड़े दल के रूप में उभरी बीजेपी के निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने की अटकलों के बीच कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने बेटे दीपेंदर सिंह हुड्डा ने विवादित बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि जो निर्दलीय मनोहर लाल खट्टर सरकार में शामिल होने जा रहे हैं, वे अपनी राजनीतिक कब्र खुद ही खोद रहे हैं. वे जनता के भरोसे को बेच रहे हैं. ऐसा करने वालों को हरियाणा की जनता कभी माफ नहीं करेगी. लोग उनको जूतों से मारेंगे. गौरतलब है कि चुनावी नतीजों के बीच सबसे पहले कांग्रेस की तरफ से भूपिंदर सिंह हुड्डा ने अपील करते हुए कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए सभी विपक्षी दल कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाएं.


लाइव टीवी

Trending news