गिरफ्तार पाचों आरोपी 25 अगस्त को हांगकांग से सोना तस्करी कर के भारत लाये थे और उसके बदले में USD 443600 जिसकी भारतीय मुद्रा में कीमत 3,25,51,040/करोड़ रुपये है, भारत से बाहर तस्करी कर ले जा रहे थे. पुछताछ में पांचों ने बताया कि सभी लोग पिछले कई सालों से भारत में सोना तस्करी कर ला रहे थे.
Trending Photos
नई दिल्ली: DRI ने ताइवान के 5 नागरिकों को गिरफ्तार कर 3.25 करोड़ की विदेशी मुद्रा बरामद की है. गिरफ्तार सभी लोग सोना तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह के सदस्य हैं और विदेशों से सोना तस्करी कर भारत लाते थे और यहां से विदेशी मुद्रा तस्करी कर विदेश ले जाते थे. गिरफ्तार पाचों आरोपी 25 अगस्त को हांगकांग से सोना तस्करी कर के भारत लाये थे और उसके बदले में USD 443600 जिसकी भारतीय मुद्रा में कीमत 3,25,51,040/करोड़ रुपये है, भारत से बाहर तस्करी कर ले जा रहे थे. पुछताछ में पांचों ने बताया कि सभी लोग पिछले कई सालों से भारत में सोना तस्करी कर ला रहे थे.
DRI का कहना है कि पिछले तीन सालों में विदेशों से सोना तस्करी करके भारत लाना और फिर यहां से विदेशी मुद्रा बाहर ले जाना काफी बढ़ा है.
पिछले साल यानी, 2018-19 में ही DRI ने 210 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है जो सोना तस्करी कर भारत ला रहे थे जबकि 35 विदेशी नागरिकों को विदेशी मुद्रा भारत से बाहर तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों से 4058 किलों सोना जोकि विदेशों से तस्करी कर के लाया गया था, बरामद किया गया और 164 करोड़ की विदेशी मुद्रा जोकि विदेश तस्करी कर ले जायी जा रही थी, बरामद की.
इसी साल, यानी अप्रैल से जुन महिने तक DRI 61 विदेशियों को सोना तस्करी के आरोप में और 18 विदेशी नागरिकों को विदेशी मुद्रा तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से 1198 किलो सोना जब्त किया गया.
गिरफ्तार आरोपियों का आंकडा
सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार भारतीय और विदेशी नागरिक
2016-17-1422.70 किलो सोना, 431 भारतीय और 46 विदेशी गिरफ्तार-कुल 477 गिरफ्तार
2017-18-3223.30 किलो सोना, 862 भारतीय और 98 विदेशी गिरफ्तार-कुल 960 गिरफ्तार
2018-19- 4058.11 किलो सोना, 1102 भारतीय और 210 विदेशी गिरफ्तार-कुल 1312 गिरफ्तार
अप्रैल 2018 से जुन 2018-972.04 किलो सोना जब्त, 266 भारतीय और 80 विदेशी गिरफ्तार-कुल 346 गिरफ्तार
अप्रैल 2019 से जुन 2019-1197.74 किलो सोना जब्त, 280 भारतीय और 61 विदेशी गिरफ्तार-कुल 341 गिरफ्तार
विदेशी मुद्रा तस्करी के आरोप में गिरफ्तारी
2016-17-72.75 करोड़ बरामद-88 भारतीय और 5 विदेशी गिरफ्तार-कुल 93 गिरफ्तार
2017-18-89.67 करोड बरामद-116 भारतीय और 7 विदेशी गिरफ्तार-कुल 123 गिरफ्तार
2018-19-163.83 करोड़ बरामद-183 भारतीय और 35 विदेशी गिरफ्तार-कुल 218 गिरफ्तार
अप्रैल 2018 से जुन 2018-41.76 करोड़ बरामद-39 भारतीय और 13 विदेशी गिरफ्तार-कुल 52 गिरफ्तार
अप्रैल 2019 से जुन 2019-(Currency Data Not Available) 23 भारतीय गिरफ्तार और 18 विदेशी गिरफ्तार-कुल 41 गिरफ्तार