दिल्ली: AAP-बीजेपी में पोस्टर वॉर, अनाधिकृत कॉलोनियों के वोटर्स को रिझाने की मुहिम
Advertisement

दिल्ली: AAP-बीजेपी में पोस्टर वॉर, अनाधिकृत कॉलोनियों के वोटर्स को रिझाने की मुहिम

एक तरफ बीजेपी दावा कर रही है कि अनाधिकृत कॉलोनियों को पक्का बीजेपी ने करवाया तो आम आदमी पार्टी दावा कर रही है कि कच्ची कॉलोनियों में सारी सुविधाएं आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं पहुंचाई.

दिल्ली: AAP-बीजेपी में पोस्टर वॉर, अनाधिकृत कॉलोनियों के वोटर्स को रिझाने की मुहिम

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अभी थोड़ा वक़्त जरूर है लेकिन चुनावी पारा अभी से चढ़ने लगा है. दिल्ली की सड़कों पर पोस्टर वॉर छिड़ चुकी है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले वोटर्स को साधने में जुटी हुई हैं. एक तरफ बीजेपी दावा कर रही है कि अनाधिकृत कॉलोनियों को पक्का बीजेपी ने करवाया तो आम आदमी पार्टी दावा कर रही है कि कच्ची कॉलोनियों में सारी सुविधाएं आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं पहुंचाई.

इस पोस्टर वॉर के साथ ही दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. बीजेपी का कहना है कि आम आदमी पार्टी कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के साथ छलावा कर रही है तो आम आदमी पार्टी का दावा है कि बीजेपी इन लोगों के साथ धोखा कर रही है.

fallback

दिल्ली की 1731 अनाधिकृत कॉलोनियों में करीब 40 लाख लोगों रहते हैं और दोनों पार्टियों की नजर इस वोट बैंक पर है.‌‌‌‌

22 दिसंबर को इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली करेंगे. इस बीच 16 दिसंबर यानी सोमवार से अनऑथराइज्ड कोलनीज में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

Trending news