दिल्ली, अमरोहा में आतंकी मॉडयूल: एनआईए ने दस लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया
trendingNow1543200

दिल्ली, अमरोहा में आतंकी मॉडयूल: एनआईए ने दस लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अमरोहा में आतंकी मॉडयूल बनाने के एक मामले में यहां की एक अदालत में शुक्रवार को दस संदिग्धों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया.

दिल्ली, अमरोहा में आतंकी मॉडयूल: एनआईए ने दस लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया

नई दिल्‍ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अमरोहा में आतंकी मॉडयूल बनाने के एक मामले में यहां की एक अदालत में शुक्रवार को दस संदिग्धों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया. यह आरोप पत्र अपर सत्र न्यायाधीश अजय कुमार की अदालत में पेश किया गया. इस मामले में अमरोहा के एक मदरसे में मुफ़्ती मोहम्मद सुहैल सहित अन्य दस लोगों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (निरोधक) अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. अदालत इस मामले में आगामी चार जुलाई को सुनवाई करेगी.

एजेंसी के अनुसार सुहैल और दिल्ली निवासी फैज ने आईएसआईएस से प्रेरित होकर एक आतंकी मॉडयूल बनाया और इसका नाम हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम रखा.

(इनपुट: एजेंसी भाषा)

Trending news