आम चुनाव के बारे में बेवसाइट पर गलत समाचार प्रसारित करने वाला गिरफ्तार
trendingNow1496299

आम चुनाव के बारे में बेवसाइट पर गलत समाचार प्रसारित करने वाला गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि आरोपी ने पुलिस को बताया उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप से चुनाव का कार्यक्रम प्राप्त हुआ था.

आम चुनाव के बारे में बेवसाइट पर गलत समाचार प्रसारित करने वाला गिरफ्तार

नई दिल्ली: पुलिस ने मंगलवार को बताया कि इस साल होने वाले आम चुनाव के फर्जी कार्यक्रम को एक व्हाट्सएप ग्रुप से उठा कर अपने वेबसाइट पर प्रसारित करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान गोमंत कुमार के रूप में की गयी है और वह झारखंड का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि कुमार रांची से स्नातक की पढ़ाई कर रहा है. दिल्ली के साइबर सेल के पुलिस उपायुक्त अन्येश राय ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से मिली शिकायत के बाद आसन्न लोकसभा चुनावों के फर्जी कार्यक्रम और समाचार छापने की शिकायत मिलने के बाद यह गिरफ्तारी 31 जनवरी को की गयी है. 

उन्होंने बताया कि विभिन्न ऑनलाइन और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह फर्जी समाचार चलने लगा. उन्होंने बताया कि इस संबंध में 18 जनवरी को एक मामला दर्ज किया गया था. पुलिस उपायुक्त ने कहा कि आरोपी ने पुलिस को बताया उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप से चुनाव का कार्यक्रम प्राप्त हुआ था जिसे उसने वेबसाइट पर इसकी लोकप्रियता के लिए जारी कर दिया. अधिकारी ने बताया कि आरोपी का उपकरण जब्त कर लिया गया है और जांच जारी है.

(इनपुट भाषा से)

Trending news