बाबरपुर विधानसभा: यहां दो बार जीत की हैट्रिक लगाने से चूक चुकी है BJP
Advertisement

बाबरपुर विधानसभा: यहां दो बार जीत की हैट्रिक लगाने से चूक चुकी है BJP

साल 2008 और 2013 के चुनावों फिर से BJP के नरेश गौड़ ने लगातार दो बार जीत हासिल की.

यहां दो बार जीत की हैट्रिक लगाने से चूक चुकी है BJP

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) में बाबरपुर विधानसभा पर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कड़ी टक्कर है. AAP ने बाबरपुर से मौजूदा विधायक गोपाल राय को एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं BJP की तरफ से नरेश गौड़ चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस (Congress) अनवीक्षा त्रिपाठी जैन पर दांव लगाकर किस्मत आजमा रही है.

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में बाबरपुर विधानसभा से AAP के उम्मीदवार गोपाल राय ने BJP के प्रत्याशी नरेश गौड़ को 35,271 वोटों के अंतर से हरा दिया था. गोपाल राय को कुल 76,179 वोट मिले थे. वहीं नरेश गौड़ ने 40,908 वोट हासिल किए थे. कांग्रेस यहां तीसरे नंबर पर रही थी. कांग्रेस के प्रत्याशी जाकिर खान को मात्र 9,952 वोट ही मिल पाए थे.

बाबरपुर विधानसभा के इतिहास की बात करें तो साल 1993 में दिल्ली को पूर्ण विधानसभा का दर्जा मिलने के बाद 1993 और 1998 के विधानसभा चुनावों में BJP के नरेश गौड़ बाबरपुर से विधायक बने. इसके बाद साल 2003 के चुनाव में कांग्रेस के विनय शर्मा ने बाबरपुर से जीत दर्ज की. फिर साल 2008 और 2013 के चुनावों फिर से BJP के नरेश गौड़ ने लगातार दो बार जीत हासिल की. साल 2015 के पिछले विधानसभा चुनाव में AAP के गोपाल राय को जनता ने विधायक बनाया. 

Trending news