नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मालवीय नगर सीट पर आप के सोमनाथ भारती ने बीजेपी के शैलेंद्र कुमार को 18,144 वोटों से करारी मात दी. पिछले विधानसभा चुनाव में भी आप की यहां से बड़ी जीत हुई थी. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 'आप' की बंपर जीत हुई थी. गौरतलब है कि साल 2015 के विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी 'आप' के उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने सबको चौंकाते हुए 51,936 वोट हासिल किए थे. वहीं बीजेपी की प्रत्याशी नंदिनी शर्मा 35,299 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं थीं. कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही थी. कांग्रेस के प्रत्याशी योगानंद शास्त्री को 5,555 वोट मिले थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1977 में इस विधानसभा सीट पर पहली बार चुनाव कराए गए. तब के चुनाव में यहां से जनता पार्टी के हंसराज ने कांग्रेस के प्रेम सिंह चौहान को हराकर विधायक बने. तब विकास की चाह में लोगों ने वोट डाले. इलाके के मौजूदा हालात को देख जाए तो मालवीय नगर आज दिल्ली के सबसे विकसित इलाकों में आता भी है.  


यह इलाका साकेत और हौज खास समेत आईआईटी दिल्‍ली के नजदीक बसा हुआ है. इस क्षेत्र का नाम स्‍वतंत्रता आंदोलन के अगुवा और शिक्षाविद बनारस हिंदू विश्‍वविद्यालय का निर्माण करने वाले महामना मदन मोहन मालवीय के नाम पर रखा गया. फिलहाल यहां से आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती विधायक हैं. वह यहां से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. लेकिन इस सीट पर सबसे ज्‍यादा 3 बार लगातार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.