दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने कसी कमर, इन बड़े नेताओं को मिली अहम जिम्‍मेदारी
Advertisement

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने कसी कमर, इन बड़े नेताओं को मिली अहम जिम्‍मेदारी

भाजपा की तरफ से दिल्ली चुनाव के लिए प्रकाश जावड़ेकर को बीजेपी का चुनाव प्रभारी नियुक्ति किया गया है. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली : राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कमर कस ली है. भाजपा की तरफ से दिल्ली चुनाव के लिए प्रकाश जावड़ेकर को बीजेपी का चुनाव प्रभारी नियुक्ति किया गया है. वहीं, हरदीप पुरी और नित्यानंद राय को सह प्रभारी बनाया गया है.

दरअसल, लोकसभा चुनाव 2019 में रिकॉर्ड सीटों से जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अब आगामी विधानसभा चुनावों में रणनीति बनाना शुरू कर दी है. इसके तहत भाजपा का विशेष ध्‍यान दिल्‍ली पर भी है. पार्टी इन चुनावों में राष्‍ट्रीय राजधानी में बहुमत हासिल करना चाहती है. 

लाइव टीवी

बता दें कि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल फरवरी 2020 में पूरा हो रहा है और चुनाव आयोग इस साल के अंत में दिल्ली के चुनाव कराने की घोषणा कर सकता है.2015 में हुए दिल्ली विधानसभा के चुनावों में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्‍व वाली आम आदमी पार्टी ने रिकॉर्ड बहुमत से जीत हासिल की थी. आम आदमी पार्टी दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 67 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी और भाजपा केवल तीन विधानसभा सीटें जीतने में ही कामयाब हो पाई थी.

Trending news