'नेहरू जी कह गए इंदिरा से, ऐसा पोता आएगा, चुनाव दिल्ली में होगा, वो वायनाड चला जाएगा'
Advertisement

'नेहरू जी कह गए इंदिरा से, ऐसा पोता आएगा, चुनाव दिल्ली में होगा, वो वायनाड चला जाएगा'

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी के वायनाड जाने को लेकर कसा तंज.

'नेहरू जी कह गए इंदिरा से, ऐसा पोता आएगा, चुनाव दिल्ली में होगा, वो वायनाड चला जाएगा'

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को कई चक्र की मतगणना में 70 में से 62 सीटों पर आगे चल रही है. इससे प्रतीत होता है कि आप जोरदार तरीके से सत्ता पर तीसरी बार काबिज होने जा रही है. वहीं, बीजेपी (BJP) इस चुनाव में पिछली बार की तरह ही हार गई है. लेकिन कांग्रेस के लिए यह चुनाव निराशा भरा है. कांग्रेस को 2015 की तरह ही अबतक शून्य सीट मिली है और इस बार तो पार्टी का मत प्रतिशत भी कम हो गया है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने वोटिंग प्रतिशत में आई गिरावट के लिए बीजेपी और आप के ध्रुवीकरण वाली राजनीति को जिम्मेदार ठहराया है.

इसी से मिलाजुला सवाल ZEE NEWS ने जब बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया से पूछा तो उन्होंने कहा, ''विरोधी दल हमारा सम्मान भले ही न करें, लेकिन कम से कम सुप्रीम कोर्ट की बात तो मानें. क्योंकि शीर्ष अदालत पहले ही कह चुकी है कि आम जनता को शाहीन बाग के प्रदर्शन से असुविधा हो रही है.''  

गौरव भाटिया ने आगे कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, 'नेहरू जी कह गए इंदिरा से ऐसा पोता से आएगा, चुनाव दिल्ली में होगा, वो वायनाड चला जाएगा'

वहीं, बीजेपी की हार पर पार्टी प्रवक्ता भाटिया ने कहा, ''गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में. वो तिफ़्ल क्या गिरेगा जो घुटनों के बल चला करते हैं.''

बीजेपी नेता भाटिया ने आगे कहा, ''कांग्रेस पार्टी ने तो पहले ही चुनावी हार मान ली थी. उसने तो चुनाव इसलिए लड़ा, क्योंकि बीजेपी को हराना उसका मकसद था.''

आप भी देखें- VIDEO

Trending news