आप ने बीजेपी से वापस छीनी राजौरी गार्डन की सीट, धनवती चंदेला जीतीं
Advertisement

आप ने बीजेपी से वापस छीनी राजौरी गार्डन की सीट, धनवती चंदेला जीतीं

2017 में हुए उपचुनाव में BJP ने राजौरी गार्डन सीट पहली बार जीती.

राजौरी गार्डन से आप की धनवती चंदेली जीतीं.

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) में राजौरी गार्डन विधानसभा पर आम आदमी पार्टी (AAP) की धनवती चंदेला ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के रमेश खन्ना को 22,972 वोटों के अंतर से हरा दिया. आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में राजौरी गार्डन विधानसभा से AAP के प्रत्याशी जरनैल सिंह ने शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा को 10,036 वोटों के अंतर से हरा दिया था. जरनैल सिंह को कुल 54,916 वोट मिले थे वहीं मनजिंदर सिंह सिरसा को 44,880 मिले थे. गौरतलब है कि 2017 में हुए उपचुनाव में मनजिंदर सिंह सिरसा ने BJP के टिकट पर लड़ते हुए राजौरी गार्डन की सीट वापस जीत ली थी.

LIVE TV

राजौरी गार्डन विधानसभा सीट के इतिहास की बात करें तो साल 1993 में दिल्ली को पूर्ण विधानसभा का दर्जा मिलने के बाद 1993 से 2008 तक हुए चुनावों में राजौरी गार्डन सीट पर कांग्रेस के विधायक चुनाव जीते. इसके बाद साल 2013 में शिरोमणि अकाली दल के विधायक राजौरी गार्डन से चुने गए. फिर 2015 में AAP ने राजौरी गार्डन सीट पर कब्जा किया और 2017 में हुए उपचुनाव में BJP ने राजौरी गार्डन सीट पहली बार जीती.

Trending news