BJP सांसद मनोज तिवारी के पास आया SMS, 'मैं आपकी हत्या कर दूंगा'
Advertisement
trendingNow1543937

BJP सांसद मनोज तिवारी के पास आया SMS, 'मैं आपकी हत्या कर दूंगा'

हिन्दी में भेजे गए इस एसएमएस में भेजने वाले ने इस बात के लिए माफी मांगी है कि उसे बेहद मजबूरी में तिवारी की हत्या का फैसला लेना पड़ा है. दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी नीलकांत बख्शी ने कहा कि जल्दी ही इसकी औपचारिक शिकायत दर्ज कराई जाएगी.

मनोज तिवारी सांसद होने के साथ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं.
मनोज तिवारी सांसद होने के साथ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) को उनके व्यक्तिगत नंबर पर किसी ने एसएमएस के जरिए जान से मारने की धमकी दी है. एसएमएस भेजने वाले ने लिखा है कि वह नेता की हत्या करने के लिए ‘विवश’ है. तिवारी ने कहा कि इस अज्ञात व्यक्ति ने जरूरत पड़ने पर प्रधानमंत्री की हत्या करने की बात भी कही है. उन्होंने कहा, ‘मैंने पुलिस को इस खतरे के संबंध में जानकारी दे दी है.’

हिन्दी में भेजे गए इस एसएमएस में भेजने वाले ने इस बात के लिए माफी मांगी है कि उसे बेहद मजबूरी में तिवारी की हत्या का फैसला लेना पड़ा है. दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी नीलकांत बख्शी ने कहा कि जल्दी ही इसकी औपचारिक शिकायत दर्ज कराई जाएगी.

उन्होंने बताया कि तिवारी के निजी फोन पर शुक्रवार दोपहर 12 बजकर 52 मिनट पर यह एसएमएस आया. उन्होंने यह एसएमएस शनिवार की शाम में देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी.

fallback

CM केजरीवाल पर हो चुके हैं कई हमले
यहां आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी कई बार हमले हो चुके हैं. इसी साल लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मई महीने में एक शख्स ने सीएम केजरीवाल को थप्पड़ जड़ दिया था. 

नवंबर 2018 में सीएम अरविंद केजरीवाल पर अनिल शर्मा नाम के एक शख्स ने केजरीवाल पर मिर्च पाउडर फेंक दिया था.

9 अप्रैल 2016 को केजरीवाल पर एक शख्स ने जूता फेंका था. ये शख्स ऑड-ईवन स्कीम के दौरान CNG स्टिकर की बिक्री में धांधली को लेकर नाराज था.

फरवरी 2016 में पंजाब के लुधियाना में केजरीवाल की कार पर कुछ लोगों ने लोहे की रॉड और डंडों से हमला किया.

जनवरी 2016 में आम आदमी सेना की सदस्‍य भावना अरोड़ा ने केजरीवाल पर स्‍याही फेंकी थी.

4 अप्रैल 2014 को एक ऑटो रिक्‍शा ड्राइवर ने दिल्‍ली के सुल्‍तानपुरी इलाके में केजरीवाल को थप्‍पड़ मारा था.

इस घटना के मात्र 4 दिन पहले 8 अप्रैल 2014 को सीएम अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली में रोड शो के दौरान एक शख्स को थप्पड़ मारने की कोशिश की थी.

2014 लोकसभा चुनावों के दौरान ही वारासणी में कुछ लोगों ने केजरीवाल और आप के अन्य नेताओं पर अंडे और स्याही फेंकी.

2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान अरविंद केजरीवाल पर गुजरात में हमला हुआ था. 

मार्च 2014 में हरियाणा के भिवानी में रोड शो के दौरान युवक ने केजरीवाल की जीप पर चढ़कर उनकी गर्दन पर वार किया.

18 नवबंर 2013 को अरविंद केजरीवाल पर एक शख्‍स ने स्‍याही फेंककर हमला किया था.

इनपुट: भाषा

Trending news

;