Odd Even: बीजेपी नेता विजय गोयल ने जताया विरोध, ईवन तारीख पर ऑड गाड़ी में निकले, कटा चालान
Advertisement

Odd Even: बीजेपी नेता विजय गोयल ने जताया विरोध, ईवन तारीख पर ऑड गाड़ी में निकले, कटा चालान

विजय गोयल ने ऑड-ईवन को चुनावी नाटक करार दिया है. दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक ऑड ईवन लागू है. 

(फोटो साभार - ANI)

नई दिल्ली: बीजेपी नेता विजय गोयल (Vijay Goel) ने सोमवार को ऑड-ईवन (odd even) नियम का विरोध करने के लिए ईवन तारीख (04 नवंबर) पर ऑड नंबर की गाड़ी चलाई जिसकी वजह से ट्रेफिक पुलिस ने उनका चालान काट दिया. गोयल ने ऑड-ईवन नियम को चुनावी नाटक करार दिया है. 

राज्यसभा सांसद ने विजय गोयल ने ट्वीट कर कहा, पिछली बार ऑड-इवन के नाम पर जनता की मेहनत की कमाई के 20 करोड़ रूपए बर्बाद करने वाले केजरीवाल ने इस बार 35 करोड़ रूपए बर्बाद कर दिए और आज से फिर ऑड-इवन लागू कर दिया है। ऑड-इवन मात्र एक चुनावी नाटक है। 

fallback

बता दें दिल्ली सरकार ने प्रदूषण (Pollution) को कंट्रोल के उद्देश्य से ऑड-ईवन नियम को फिर से लागू करने का फैसला किया है. यह नियम 4 से 15 नवंबर तक लागू रहेगा. 

क्या ऑड ईवन नियम 
-ऑड-ईवन नियम के तहत ऑड (विषम- 1,3,5,7,9) तारीख को ऑड नंबर की कार और ईवन (सम संख्या - 2,4,6,8,0) तारीख को इवन नंबर की कार चलेगी.
-ऑड ईवन नियम सप्ताह में 6 दिन सोमवार से शनिवार तक लागू रहेगा. रविवार को यह नियम लागू नहीं होगा
-नियमों का उल्लंघन करने वालों को 4,000 रुपये का जुर्माना देना होगा. 

ये वीडियो भी देखें:

 

Trending news