दिल्ली में विधानसभा चुनाव जल्द नहीं होने पर प्रदेश BJP में हो सकता है फेरबदल
Advertisement

दिल्ली में विधानसभा चुनाव जल्द नहीं होने पर प्रदेश BJP में हो सकता है फेरबदल

विधानसभा चुनाव की तैयारियां और पार्टी का सदस्यता अभियान छह जुलाई को आरंभ होगा. 

 (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: दिल्ली में अगले साल की शुरूआत में होने वाले विधानसभा चुनाव यदि समय से पहले नहीं हुए तो प्रदेश बीजेपी इकाई सितंबर-अक्टूबर में सांगठनिक बदलाव कर सकती है. पार्टी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. 

विधानसभा चुनाव की तैयारियां और पार्टी का सदस्यता अभियान छह जुलाई को आरंभ होगा. बुधवार को यहां पार्टी महासचिव (संगठन) रामलाल की मौजूदगी में प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में इस विषय पर चर्चा हुई. 

मनोज तिवारी ने नेताओं से कहा- मेहनतर करो
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने नेताओं से कड़ी मेहनत करने कहा ताकि इस शहर में पार्टी का वनवास खत्म हो.  बीजेपी दिल्ली में सत्ता से दो दशक से बाहर है. 

आप ने किया था दावा बीजेपी चाहती है जल्द चुनाव
उल्लेखनीय है कि आप नेताओं ने पिछले महीने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव में मिली शानदार जीत का फायदा उठाने के लिए बीजेपी दिल्ली में जल्द चुनाव के लिए जा सकती है. 

Trending news