दिल्लीः फॉर्च्यूनर कार में मिली बिजनेसमैन की लाश, सुसाइड की आशंका
सचिन अग्रवाल एक रात पहले अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे.
Trending Photos

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के सूरजमल विहार में गुरुवार को एक व्यापारी की लाश उसके घर के पास खड़ी कार के अंदर मिली. मृतक की पहचान 35 साल के सचिन अग्रवाल के रूप में हुई है.
पुलिस के मुताबिक, सचिन फर्श टाइल्स का व्यवसाय चलाते थे और अपने परिवार के साथ रहते थे. वह बुधवार रात अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे, पुलिस को सुबह सूरजमल विहार में गोलीबारी की घटना की सूचना मिली. पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और कार में अग्रवाल लाश देखी.
पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि कार से एक पिस्तौल बरामद की गई जो व्यवसायी की है. शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह एक आत्महत्या का मामला है. हालांकि, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है.
घटना के समय अग्रवाल साथ रहे दोस्तों से पूछताछ की जा रही है. हालांकि दोस्त ने इस घटना में शामिल होने से इनकार किया है. घटना के बाद सचिन के दोस्त ने अपार्टमेंट के सुरक्षा गार्ड को जानकारी दी. सचिन का हथियार लाइसेंसी था. पुलिस सचिन से घरवालों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.
More Stories