दिल्ली: कैंसर से पीड़ित बुजुर्ग ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
Advertisement

दिल्ली: कैंसर से पीड़ित बुजुर्ग ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

दिल्ली के वेस्ट डिस्ट्रीक्ट डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया की सुबह तक़रीबन 9 बजकर 10 मिनट पर मोती नगर थाने की पुलिस को जानकारी मिली की, 70 साल के बुजुर्ग ने सुसाइड कर लिया है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा की अमरजीत सिंह (70) ज़मीन पर पड़े थे. उनकी मौत हो चुकी थी.

बुजुर्ग के सुसाइड नोट से पुलिस ने सुलझाया केस.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में खुदकुशी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. एक और मामला दिल्ली के मोती नगर इलाके में हुआ, जहां कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे बुर्जुग ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सुआइड नोट में लिखा है की वह अपनी जिंदगी से खुश नहीं था, खुद को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दिल्ली के वेस्ट डिस्ट्रीक्ट डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया की सुबह तक़रीबन 9 बजकर 10 मिनट पर मोती नगर थाने की पुलिस को जानकारी मिली की, 70 साल के बुजुर्ग ने सुसाइड कर लिया है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा की अमरजीत सिंह (70) ज़मीन पर पड़े थे. उनकी मौत हो चुकी थी.

लाइव टीवी देखें-:

पुलिस ने बताया की बुजुर्ग ने खुद की लाइसेंसी हथियार से सुसाइड किया है. वहीं पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है की वह अपनी जिंदगी से खुश नहीं है. वह इसका जिम्मेदार किसी को नहीं मानते. वह खुद ही इसके जिम्मेदार हैं. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

वहीं पुलिस ने ये भी बताया कि अमरजीत सिंह पिछले 3-4 साल से कैंसर जैसी बीमारी से ग्रसित थे. उनकी सेहत में सुधार नहीं हो पा रहा था, जिसके चलते अमरजीत सिंह डिप्रेशन में चले गए थे. पिछले कई दिनों से परेशान थे. पुलिस का कहना है की मामले की जांच की जा रही है.

Trending news