50 महानतम नेताओं की 'फॉर्च्यून लिस्ट' में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल
Advertisement

50 महानतम नेताओं की 'फॉर्च्यून लिस्ट' में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल

फॉर्च्यून पत्रिका ने दुनिया के 50 महानतम नेताओं की अपनी सूची में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम शामिल किया है। केजरीवाल इस सूची में स्थान पाने वाले एकमात्र भारतीय नेता हैं। पहला स्थान अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस को मिला है।

50 महानतम नेताओं की 'फॉर्च्यून लिस्ट' में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल

न्यू यॉर्क : फॉर्च्यून पत्रिका ने दुनिया के 50 महानतम नेताओं की अपनी सूची में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम शामिल किया है। केजरीवाल इस सूची में स्थान पाने वाले एकमात्र भारतीय नेता हैं। पहला स्थान अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस को मिला है।

42वें स्थान पर हैं केजरीवाल

फॉर्च्यून की तीसरी सालाना 'वर्ल्ड्स 50 ग्रेटेस्ट लीडर्स' की सूची में दुनियाभर से कारोबार, सरकार, परमार्थ कार्यों और कला के क्षेत्र की उन चुनिंदा हस्तियों को शामिल किया गया है जो 'दुनिया बदल रहे हैं और दूसरों को ऐसा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।' आम आदमी पार्टी के प्रमुख केजरीवाल (47 साल) को 42वां स्थान मिला है और वह सूची में शामिल एकमात्र भारतीय नेता भी हैं।

केजरीवाल के प्रयासों में सम-विषम योजना भी शामिल

दक्षिण कैरोलाइना की भारतीय मूल की अमेरिकी गवर्नर निक्की हेली को सूची में 17वां और एक अन्य भारतीय अमेरिकी रेशम सौजानी को 20वां स्थान मिला है। फॉर्च्यून ने केजरीवाल को नई दिल्ली की सड़कों पर सम विषम योजना के तहत वाहन संख्या सीमित कर प्रदूषण रोकने के उनके प्रयासों के लिए सूची में शामिल किया है।

Trending news