केजरीवाल ने कहा, 'मैं उन्हें वर्षों से जानता हूं और राजनीतिक मतभेदों के बावजूद मैंने हमेशा उन्हें स्नेह और गर्मजोशी से भरा पाया है.'
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. जेटली ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर अस्वस्थ होने के चलते केन्द्र सरकार में शामिल होने में अनिच्छा जताई थी. केजरीवाल ने जेटली की प्रशंसा करते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.
आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो ने ट्वीट किया, 'अरुण जेटली जी के जल्द स्वस्थ होने और स्वस्थ जीवन की कामना करना हूं. मैं उन्हें वर्षों से जानता हूं और राजनीतिक मतभेदों के बावजूद मैंने हमेशा उन्हें स्नेह और गर्मजोशी से भरा पाया है.'
बता दें केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट कार्य मंत्री अरुण जेटली ने सरकार के शपथग्रहण से एक दिन पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नई सरकार में मंत्री बनने में असमर्थता जाहिर की है.
जेटली ने केंद्र में बनने वाली नई सरकार में अपनी भूमिका को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रही उहापोह को समाप्त कर दिया. उन्होंने खराब स्वास्थ्य के चलते नई सरकार में मंत्री बनने से इनकार किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री को भेजा गया अपना पत्र ट्विटर और फेसबुक पर भी डाला है.
जेटली ने कहा कि हाल ही में संपन्न चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत मिलने के तुरंत बाद उन्होंने अपनी अघोषित बीमारी का इलाज के लिये समय देने के बारे में मोदी को सूचित किया था.
उन्होंने कहा, ‘मैं आपसे औपचारिक रूप से यह निवेदन करने के लिए लिख रहा हूं कि मुझे अपने लिये, अपनी चिकित्सा के लिये और अपने स्वास्थ्य के लिये कुछ समय चाहिए और इस कारण मुझे अभी नई सरकार में कोई जिम्मेदारी न दी जाए.’
(इनपुट - भाषा)