‘जंग के साथ मिलकर अच्छा काम किया’, केजरीवाल व सिसोदिया ने उनसे बात की
Advertisement

‘जंग के साथ मिलकर अच्छा काम किया’, केजरीवाल व सिसोदिया ने उनसे बात की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उप राज्यपाल नजीब जंग के इस्तीफे को ‘चौंकाने वाला’ कदम करार दिया तो उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उनके साथ काम करना ‘खट्टे-मीठे अनुभवों’ वाला रहा, लेकिन आप सरकार और जंग ने ‘मिलकर दिल्ली में अच्छा काम किया।’

फाइल फोटो

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उप राज्यपाल नजीब जंग के इस्तीफे को ‘चौंकाने वाला’ कदम करार दिया तो उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उनके साथ काम करना ‘खट्टे-मीठे अनुभवों’ वाला रहा, लेकिन आप सरकार और जंग ने ‘मिलकर दिल्ली में अच्छा काम किया।’

केजरीवाल और सिसोदिया ने जंग से फोन पर बात की और भविष्य के लिए शुभकमानाएं दीं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके साथ काम करना ‘अच्छा’ था।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘श्री जंग का इस्तीफा मेरे के लिए चौंकाने वाला रहा है। उनके भविष्य के प्रयासों में मेरी शुभकामनाएं।’

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘मैंने उनसे (जंग) बात की और उन्होंने मुझसे कहा कि वह थका हुआ महसूस कर रहे थे और वह शिक्षा के लिए काम करना चाह रहे थे। 49 दिनों की सरकार के दौरान भी उनके साथ हमारा खट्टा-मीठा अनुभव था। स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली के क्षेत्र में हमने और उप राज्यपाल ने मिलकर काम किया।

उन्होंने कहा, ‘तमाम खट्टे-मीठे अनुभवों के बावजूद मैं यह कह सकता हूं कि नजीब जंग साहब के साथ मिलकर हमने दिल्ली के लिए बहुत अच्छा काम किया। भविष्य के लिए शुभकमानाएं।’

यह पूछे जाने पर कि दिल्ली के उप राज्यपाल पद के लिए पुड्डुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी और दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी के नाम की चर्चा हो रही है तो सिसोदिया ने कहा कि इस बारे में फैसला करने का अधिकार केंद्र सरकार के पास है।

दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया कि जंग ने मोदी सरकार के ‘प्रभाव’ में काम किया और सवाल किया कि क्या नये उप राज्यपाल की नियुक्ति के बाद भी केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच टकराव चलता रहेगा।

आप नेता कुमार विश्वास ने कहा, ‘मोदी सरकार अपने लोगों को बढ़ाती है। हम आशा करते हैं कि इसके बाद उनको बेहतर पद मिले। मैं नाखुश हूं कि उनका कार्यकाल गरिमामयी नहीं था। अब वह जा चुके है तो उनको शुभकमानाएं।’ 

 

Trending news