दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में जबर्दस्त इजाफा, जानिए क्या है ताजा हाल
Advertisement

दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में जबर्दस्त इजाफा, जानिए क्या है ताजा हाल

 कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या दिल्ली में लगातार कम हो रही है. ये आंकड़ा 20 हजार से कम हुआ है.

दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में जबर्दस्त इजाफा, जानिए क्या है ताजा हाल

नई दिल्ली: कोरोना (coronavirus) के एक्टिव मरीजों की संख्या दिल्ली में लगातार कम हो रही है. ये आंकड़ा 20 हजार से कम हुआ है. वहीं होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या घटकर 11059 हुई है. सबसे राहत की बात है कि दिल्ली में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है और रिकवरी रेट बढ़कर 79.97 फीसदी हुआ है.

दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों में भी कमी आई है. मृत्यु दर घटकर 2.99 प्रतिशत हुई है.

आज दिल्ली में 21236 टेस्ट हुए, जिसमें से 1573 पॉजिटिव केस सामने आए यानी पॉजिटिव रेट 7.40 percent रहा.

दिल्ली में अभी तक कुल 789853 टेस्ट हुए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1573 नए केस सामने आए हैं. वहीं 2276 मरीज ठीक हुए हैं. 37 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 112494 है. इनमें से 89968 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि एक्टिव मामले 19155 हैं.

दिल्ली में कोरोना से अब तक 3371 लोगों ने जान गंवाई है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस की वजह से गंभीर हो रहे मरीजों के लिए खुशखबरी, इस नई दवा को मिली सरकार की मंजूरी

देश में भी बढ़ी कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए लिए केन्द्र, राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों द्वारा की गई समन्वित कार्रवाई, इसका प्रभावी ढंग से प्रबंधन और समय पर इलाज से देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है.

मंत्रालय ने कहा कि आज की तारीख में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या से 2,42,362 अधिक हैं.

मंत्रालय ने बताया, ‘स्वस्थ होने की दर सुधर कर 62.93 प्रतिशत हो गई है.’

उसने बताया, ‘चौतरफा प्रयासों के कारण अधिक से अधिक लोग स्वस्थ हो रहे हैं.’

देश में इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित 2,92,258 मरीजों का इलाज चल रहा है.

पिछले 24 घंटे में कुल 19,235 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए हैं. रविवार को कोविड-19 से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,34,620 हो गई.

इस बीच देश में रविवार को कोरोना वायरस के 28,637 और मामले सामने आये है जिससे देश में मामलों की कुल संख्या 8,49,553 पहुंच गई है.

मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक आंकड़ों के अनुसार देश में इस बीमारी से 551 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 22,674 हो गई है.

ये भी देखें-

Trending news