दिल्ली मेट्रो की ब्‍लू लाइन में खामी, रक्षाबंधन के त्‍योहार पर फंसे रहे लोग
Advertisement
trendingNow1563145

दिल्ली मेट्रो की ब्‍लू लाइन में खामी, रक्षाबंधन के त्‍योहार पर फंसे रहे लोग

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया कि द्वारका व राजीव चौक के बीच सेवाएं प्रभावित हुईं, लेकिन अन्य मेट्रो लाइन सामान्य रूप से चल रही हैं.

दिल्ली मेट्रो की ब्‍लू लाइन में खामी, रक्षाबंधन के त्‍योहार पर फंसे रहे लोग

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन की सेवाएं गुरुवार को तकनीकी खामी की वजह से आंशिक रूप से प्रभावित हुईं. इस दौरान कई यात्री फंस गए. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया कि द्वारका व राजीव चौक के बीच सेवाएं प्रभावित हुईं, लेकिन अन्य मेट्रो लाइन सामान्य रूप से चल रही हैं.

मेट्रो से यात्रा कर रहे लोगों ने ट्विटर पर कहा कि ज्यादातर लोग तिलक नगर व मंडी हाउस स्टेशनों पर फंसे थे. डीएमआरसी ने कहा कि जनकपुरी वेस्ट व कीर्ति नगर के बीच सिंगल लाइन मूवमेंट है.

15 अगस्‍त और रक्षाबंधन एक साथ हाेने के कारण बड़ी संख्‍या में लोग बाहर निकले थे, लेकिन मेट्रो में तकनीकी खराबी होने के कारण सैकड़ों की संख्‍या में लोग बीच में ही अटक गए. कई लोग अपने गंतव्‍य तक सही समय पर  नहीं पहुंच पाए.
 

Trending news