दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया कि द्वारका व राजीव चौक के बीच सेवाएं प्रभावित हुईं, लेकिन अन्य मेट्रो लाइन सामान्य रूप से चल रही हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन की सेवाएं गुरुवार को तकनीकी खामी की वजह से आंशिक रूप से प्रभावित हुईं. इस दौरान कई यात्री फंस गए. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया कि द्वारका व राजीव चौक के बीच सेवाएं प्रभावित हुईं, लेकिन अन्य मेट्रो लाइन सामान्य रूप से चल रही हैं.
मेट्रो से यात्रा कर रहे लोगों ने ट्विटर पर कहा कि ज्यादातर लोग तिलक नगर व मंडी हाउस स्टेशनों पर फंसे थे. डीएमआरसी ने कहा कि जनकपुरी वेस्ट व कीर्ति नगर के बीच सिंगल लाइन मूवमेंट है.
Delhi: Due to a technical problem, service of Metro's Blue Line affected leading to delay in service. Restoration work underway. pic.twitter.com/a0lc1basFl
— ANI (@ANI) August 15, 2019
15 अगस्त और रक्षाबंधन एक साथ हाेने के कारण बड़ी संख्या में लोग बाहर निकले थे, लेकिन मेट्रो में तकनीकी खराबी होने के कारण सैकड़ों की संख्या में लोग बीच में ही अटक गए. कई लोग अपने गंतव्य तक सही समय पर नहीं पहुंच पाए.