कोरोना संकट काल में दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, मिलती रहेगी मुफ्त बिजली
Advertisement

कोरोना संकट काल में दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, मिलती रहेगी मुफ्त बिजली

दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक 200 यूनिट तक मुफ्त में बिजली उपभोक्ताओं को मिलना जारी रहेगी.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के संकट काल में दिल्ली सरकार ने आम जनता को बिजली बिल से मिलने वाली राहत को जारी रखने का ऐलान किया है. दिल्ली वालों को बिजली बिलों में मिलने वाली सब्सिडी जारी रहेगी.

  1. दिल्ली सरकार ने सोमवार को जारी किया आदेश
  2. 200 यूनिट तक मुफ्त में मिलती रहेगी बिजली
  3. 400 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर 50 प्रतिशत सब्सिडी

बता दें कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने सोमवार को फैसला लिया कि चालू वित्तीय वर्ष में उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक मुफ्त में बिजली मिलती रहेगी. इसके लिए पहले की तरह दिल्ली सरकार बिजली वितरण कंपनियों के होने वाले खर्च की भरपाई सब्सिडी से करेगी.

ये भी पढ़ें- तबलीगियों ने धारावी को किया कोरोना के हवाले? जानें कैसे एक आदमी ने मचाया 'कोहराम'  

दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक 200 यूनिट तक मुफ्त में बिजली उपभोक्ताओं को मिलना जारी रहेगी. वहीं 400 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी. इसके अलावा अदालतों में भी वकीलों के चैंबर में घरेलू दर पर ही बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी.

LIVE TV

Trending news