पहले फोन पर कहा- घर आ रहा हूं, रास्ते में DND फ्लाईओवर से कूद कर दे दी जान
Advertisement

पहले फोन पर कहा- घर आ रहा हूं, रास्ते में DND फ्लाईओवर से कूद कर दे दी जान

पुलिस अधिकारी ने  कहा, "नदी में कूदने वाले की खोज के लिए अभियान शुरू किया गया और अंतत: रात 2 बजे उसका शव बरामद कर लिया गया." 

.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली: दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाले डीएनडी (दिल्ली-नोएडा-दिल्ली) फ्लाईओवर से यमुना नदी में कूद कर 30 साल के एक व्यक्ति ने शनिवार रात को जान दे दी. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी. यह घटना शनिवार रात 11.30 बजे की है. मृतक की पहचान वीरेंद्र के रूप में हुई है और वह नोएडा की तरफ से डीएनडी फ्लाईओवर पर आया और यमुना में कूद गया. कुछ लोगों ने उसे नदी में कूदते हुए देखा और फिर पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने  कहा, "नदी में कूदने वाले की खोज के लिए अभियान शुरू किया गया और अंतत: रात 2 बजे उसका शव बरामद कर लिया गया."

वीरेद्र ड्राइवर के रूप में काम करता था और अपने परिवार के साथ पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर के श्याम पार्क इलाके में रहता था. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि मृतक अवसाद से पीड़ित था. उसने नदी में कूदने से पहले अपने परिवार को कहा था कि वह जल्दी ही घर पहुंच रहा है लेकिन इसी बीच उसने यह कदम उठा लिया.

Trending news