दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर तकनीकी गड़बड़ी से सेवा प्रभावित
Advertisement

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर तकनीकी गड़बड़ी से सेवा प्रभावित

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के लिए संकट खत्म होता नहीं दिखता। इस व्यस्त गलियारे के द्वारका छोर पर एक तकनीकी गड़बड़ी के चलते बुधवार सुबह इस लाइन पर मेट्रो सेवाएं काफी प्रभावित हुईं।

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर तकनीकी गड़बड़ी से सेवा प्रभावित

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के लिए संकट खत्म होता नहीं दिखता। इस व्यस्त गलियारे के द्वारका छोर पर एक तकनीकी गड़बड़ी के चलते बुधवार सुबह इस लाइन पर मेट्रो सेवाएं काफी प्रभावित हुईं।

द्वारका में (सिग्नलिंग मुद्दा) के चलते 50 किलोमीटर से अधिक लंबी इस लाइन पर नोएडा और द्वारका की ओर से आने वाली ट्रेनों के आवागमन में काफी विलंब दर्ज किया गया। मेट्रो के एक अधिकारी ने कहा कि इसे अपराह्न करीब 12:10 बजे ठीक कर लिया गया, लेकिन स्थिति सामान्य करने में काफी समय लग गया क्योंकि इस गड़बड़ी के चलते ट्रेनें इकट्ठी हो गईं।

एक यात्री ने कहा, ‘मयूर विहार फेज 1 स्टेशन से राजीव चौक पहुंचने में आमतौर पर करीब 25 मिनट लगते हैं। आज यह दूरी तय करने में एक घंटे से अधिक का समय लगा और मेट्रो की बोगियां भीड़ से भरी थीं क्योंकि यह गड़बड़ी व्यस्ततम घंटे के दौरान हुई’’

Trending news