Air Pollution: दिल्ली-NCR में प्रदूषण काबू करने के सारे प्रयास फेल! हालात बेहद खराब
Advertisement

Air Pollution: दिल्ली-NCR में प्रदूषण काबू करने के सारे प्रयास फेल! हालात बेहद खराब

दिल्ली में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution) को कंट्रोल करने के सभी प्रयास फेल होते दिख रहे हैं. हवा में जहर घुल गया है. दिल्ली-एनसीआर के  कई इलाकों में धुंध छाई हुई है.

 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: दिल्ली में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution) बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) पहले से ही 'गंभीर' है. मंगलवार को हालात और खराब हो गए हैं. एयर इंडेक्स लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कई इलाकों में लगातार धुंध छाई हुई है.

  1. दिल्ली में आज भी हवा का स्तर 'बेहद खराब'

    दिल्ली-एनसीआर में हर तरफ छाई धुंध

    नोएडा की स्थिति सबसे अधिक खराब

आईआईटी इलाके में ज्यादा प्रदूषण
मंगलवार सुबह दिल्ली में ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 506 दर्ज किया गया. बात करें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों की तो, आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) में एयर इंडेक्स 668, पूसा में 537, दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) का एयर इंडेक्स 554, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट 562, मथुरा रोड पर 567 व आयानगर इलाके में 574 एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज किया गया है.

नोएडा की स्थिति सबसे खराब है. PM 2.5- 608 दर्ज किया गया है, इसके अलावा गुरुग्राम में PM 2.5- 560 दर्ज किया गया.

LIVE TV
 

Trending news