कांस्टेबल कविन्दर ने वारदात की सूचना आला अधिकारियों को दी, पुलिस ने पांच अलग अलग टीम बनाकर आरोपियों की तलाश में छापेमारी की तो कंझावला के रसूलपुर और पूतकलां से राकेश उर्फ सोनू डबास और अशोक उर्फ लाला को गिरफ्तार किया.
Trending Photos
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में जुर्म की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली के अमन विहार इलाके में 9-10 अगस्त की रात को बड़ी वारदात को अंजाम देने आए बदमाशों को इलाके में पैट्रोलिंग कर रहे कॉन्स्टेबल कविन्दर और कॉन्स्टेबल राजेश को बताया कि एक सफेद रंग की ब्रेज़ा कार में तीन बदमाश है, जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है
दोनों कॉन्स्टेबलों ने सफेद रंग की ब्रेज़ा कार को ढूंढा और उसे रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने गाड़ी भगा दी. कॉन्स्टेबल कविन्दर ने गाड़ी का पीछा किया तो बदमाशों ने गाड़ी यू-टर्न लेकर कॉन्स्टेबल कविन्दर को कुचलने की कोशिश की तो कविन्दर बचने के लिए एक तरफ कूद गया और किसी तरह अपनी पिस्टल के बट से गाड़ी का साईड वाला शीशा तोड़ दिया, लेकिन गाड़ी में मौजूद बदमाशों ने कविन्दर का हाथ पकड़ लिया और कॉन्स्टेबल कविन्दर को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गए और दूर जाकर कविन्दर की पिस्टल छीन कर कविन्दर को छोड़ दिया.
देखिए LIVE TV
कॉन्स्टेबल कविन्दर ने वारदात की सूचना आला अधिकारियों को दी, पुलिस ने पांच अलग अलग टीम बनाकर आरोपियों की तलाश में छापेमारी की तो कंझावला के रसूलपुर और पूठकलां से राकेश उर्फ सोनू डबास और अशोक उर्फ लाला को गिरफ्तार कर उनके पास से वारदात में इस्तेमाल हुई ब्रेज़ा कार, लूटी हुई पिस्टल भी बरामद कर लिया इनके साथ एक नाबालिग लड़का भी था जिसकी सही उम्र की तस्दीक पुलिस कर रही है पुलिस को पूछताछ में पता चला कि राकेश उर्फ सोनू डबास ने अपने साथी कपिल और नितिन के साथ मिलकर पैसों के लेनदेन के चलते राहुल नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी
पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि गिरफ्त में आए दोनों बदमाशों पर पहले भी आपराधिक मुकदमे है फिलहाल पुलिस इनसे ये जानने में लगी हुई है कि वारदात वाली रात वो किस वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे.