आज से ठीक दो साल पहले खबर आई थी कि कभी दाऊद इब्राहीम के करीबी और अब उसके दुश्मन बने चुके छोटा राजन को मारने की सुपारी डी-कंपनी ने दिल्ली के गैंगस्टर नीरज बवाना को ही दी थी.
Trending Photos
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कुख्यात अपराधी गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास तीन लग्जरी कार और भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं. सभी अपराधियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है.
आपको बता दें कि आज से ठीक दो साल पहले खबर आई थी कि कभी दाऊद इब्राहीम के करीबी और अब उसके दुश्मन बने चुके छोटा राजन को मारने की सुपारी डी-कंपनी ने दिल्ली के गैंगस्टर नीरज बवाना को ही दी थी. नीरज बवाना के नाम कई हत्या और लूट के की आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह फिलहाल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है.
Delhi: Nine members of gangster Neeraj Bawana gang arrested by Delhi Police. Three luxury cars and substantial amount of arms and ammunition seized.
— ANI (@ANI) August 9, 2019
नीरज बवाना का मामा भी है अपराधी
एक साल पहले नीरज बवाना का मामा रामवीर शौकीन पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था. रामवीर शौकीन पुलिस की कस्टडी से उस वक्त फरार हुआ था जब बागपत पुलिस उसे एक केस की सुनवाई के लिए दिल्ली लेकर आई थी. सुनवाई से पहले रामवीर ने तबियत खराब होने की शिकायत की थी. पुलिस उसे सफदरजंग अस्पताल ले कर गई.
अस्पताल में उससे मिलने उसके परिजन भी पहुंचे थे. पुलिस ने कहा था कि रामवीर शौकीन जब अपने परिवारवालों से मिल रहा था, उसी दौरान बागपत पुलिस की नजरों से बचकर फरार हो गया था. ज्ञात हो कि रामवीर शौकीन दिल्ली का विधायक रह चुका है.
गैंगस्टर नीरज बवाना के मामा के से साल 2015 में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक एके-47 और एसएलआर (SLR) रायफल बरामद किया था.