दिल्ली पुलिस ने असम से 3 आतंकी किए गिरफ्तार, हमले की रच रहे थे साजिश
पुलिस ने दिल्ली में आतंकी हमले की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है.
Trending Photos

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी पुलिस ने असम से 3 आतंकियों को गिरफ्तार कर हमले की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. असम से गिरफ्तार आतंकी दिल्ली में हमला करने करने की योजना बना रहे थे. उनके पास से तीन आईईडी बम बरामद किए गए हैं. तीनों आतंकी आईएसआईएस से जुड़े हैं.
पुलिस को सूचना मिली कि बांग्लादेश के आईएसआईएस मॉड्यूल से प्रभावित असम में बैठे आतंकी दिल्ली में हमले की साजिश रच रहे हैं. इससे पहले वे असम के एक उत्सव में विस्फोट का ट्रायल करना चाहते थे. इससे पहले पुलिस ने दबिश देकर तीनों को उनके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को पकड़े गए आतंकियों से विस्फोटक साम्रगी आईईडी मिली है. फिलहाल तीनों को दिल्ली लाया जा रहा है, जहां उनसे कड़ी पूछताछ की जाएगी.
देखें:- LIVE TV
More Stories