IMEI नंबर बदलकर बेचते थे चोरी के मोबाइल, दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंग
Advertisement
trendingNow1558652

IMEI नंबर बदलकर बेचते थे चोरी के मोबाइल, दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंग

पुलिस की मानें तो अबतक आरोपियों ने कई हजार मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबर बदलकर उनको बेच दिया है. 

IMEI नंबर बदलकर बेचते थे चोरी के मोबाइल, दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंग

नई दिल्ली: विशेष तरह के सॉफ्टवेयर से चोरी व लूटे गए मोबाइल का आईएमईआई नंबर बदलकर बेचने वाले एक गिरोह का सेंटर डिस्ट्रीक्ट स्पेशल स्टॉफ ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस संबंध में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान करावल नगर निवासी संदीप शर्मा उर्फ सोनू (26), यूपी के पिलखुवा का निवासी दीपक (27), न्यू सीलमपुर निवासी मोहम्मद समीर (37) और करावल नगर निवासी दीपक चौहान (22) के रूप में हुई है. संदीप और दीपक झपटमार हैं, जबकि दीपक चौहान व समीर मोबाइल के आईएमईआई नंबर बदलते हैं.

पुलिस की मानें तो आरोपियों ने कई हजार मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबर बदलकर उनको बेच दिया. आरोपियों के पास से 50 मोबाइल, पांच टू-व्हीलर, दो कंप्यूटर, एक लैपटॉप और विशेष तरह का सॉफ्टवेयर बरामद हुआ है. आईएमईआई नंबर बदलने के लिए कुख्यात बदमाश अकरम के साथ आरोपी दीपक चौहान कुख्यात मोबाइल शॉप पर काम कर चुका है. पुलिस इनसे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है.  

सेंटर डिस्ट्रीक्ट के डीसीपी मंदीप सिंह रंधावा ने बताया कि शुक्रवार को जिले के स्पेशल स्टॉफ को सूचना मिली थी कि कुख्यात झपटमार संदीप शर्मा और दीपक रणजीत सिंह मार्ग पर घूम रहे हैं. वह चोरी और झपटमारी के मोबाइल को बेचने आए हैं. सूचना के बाद फौरन एसीपी नरेश कुमार, इंस्पेक्टर ललित कुमार, हेड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार की टीम ने छानबीन शुरू कर दी. लाल क्वाटर्स, प्रेस रोड पर पुलिस ने काले रंग की एक बाइक पर आते दो युवकों को देखा. संदीप और दीपक की जांच की गई तो बाइक गोकुलपुरी इलाके से चोरी की हुई मिली. इसके अलावा आरोपियों के पास से 10 मोबाइल फोन बरामद हुए. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि मोबाइल को इन लोगों ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से लूटे व चोरी किए हैं. 

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इन मोबाइलों को वह न्यू सीलमपुर में समीर और करावल नगर में दीपक चौहान नामक युवकों को बेच देते हैं. पुलिस ने फौरन दोनों जगहों पर रेड कर समीर व दीपक चौहान को दबोच लिया. इनके पास से पुलिस ने कुल 30 मोबाइल बरामद किए. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पिछले काफी समय से मोबाइल के आईएमईआई नंबर बदलकर बेच देते हैं. संदीप व दीपक जैसे कई बदमाश उनको मोबाइल देते हैं. आईएमईआई नंबर बदलकर इन मोबाइल के अच्छे पैसे मिल जाते हैं. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है. 

कई हजार मोबाइल के बदल चुके हैं आईएमईआई नंबर 
पुलिस की पूछताछ में आरोपी समीर व दीपक चौहान ने बताया कि वह विशेष तरह के सॉफ्टवेयर से मोबाइल के आईएमईआई नंबर बदलते हैं. इसके लिए कंप्यूटर, लैपटॉप व सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है. दीपक चौहान ने बताया कि वह पहले अकरम की दुकान पर काम करता था. अकरम को आईएमईआई नंबर बदलने में एक्सपर्ट माना जाता है. अकरम फिलहाल फरार चल रहा है. अकरम की दुकान दीपक चौहान के पास ही थी. पुलिस की पूछताछ में दीपक व समीन ने बताया कि वह कई हजार मोबाइल के आईएमईआई नंबर बदलकर उनको बेच चुके हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है. पूरे गैंग की गिरफ्तारी से वाहन चोरी, मोबाइल चोरी व लूट के कुल 16 मामले सुलझे हैं. 

Trending news