कांस्टेबल की ट्रेन के चपेट में आने से मौत, दिल्ली पुलिस में थे तैनात
कॉन्स्टेबल बद्री प्रसाद मीणा की मौत उस वक्त हुई जब वो प्रगति मैदान से अपनी ड्यूटी खत्म कर आ रहे थे.
Trending Photos

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक कॉन्स्टेबल की आज (सोमवार) सुबह ट्रेन से कटकर मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, कॉन्स्टेबल बद्री प्रसाद मीणा की मौत उस वक्त हुई जब वो प्रगति मैदान से अपनी ड्यूटी खत्म कर आ रहे थे.
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार सुबह लोधी कॉलोनी रेलवे ट्रैक के पास हुआ. बद्री प्रसाद मीना दिल्ली पुलिस की Diu सेल में पोस्टेड थे. पुलिस ने कॉन्स्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिए सब्जी मंडी मॉर्चरी भेज दिया है. साथ बद्री प्रसाद मीणा के घर दौसा राजस्थान में सूचना दे दी है.
लाइव टीवी देखें
पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल बद्री प्रसाद मीणा दिल्ली पुलिस की डीआईयू सेल में पोस्टेड थे. वह मूल रूप से राजस्थान के दौसा जिले के थे. सोमवार सुबह जब वह प्रगति मैदान से अपनी ड्यूटी खत्म कर लौट रहे थे तभी ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.
हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे की जानकारी उनके परिवार वालों को दे दी गई है.
More Stories