दिल्ली पुलिस ने मेरठ में चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री का किया भांडाफोड़, 2 गिरफ्तार
Advertisement

दिल्ली पुलिस ने मेरठ में चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री का किया भांडाफोड़, 2 गिरफ्तार

गिरफ्तार लोगों के नाम नूर हशन और संजीव उर्फ मुन्ना हैं. 

दिल्ली पुलिस ने मेरठ में चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री का किया भांडाफोड़, 2 गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने मेरठ (Meerut) के लिसाड़ी गेट इलाके में करीब एक साल से चल रही अवैध हथियार बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने करीब 67 अवैध हथियारों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के नाम नूर हशन और संजीव उर्फ मुन्ना हैं. 

हथियारों के साथ भारी तादात में अवैध हथियारों को बनाने का समान भी बरामद किया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों में एक मर्डर केस का आरोपी भी है. आरोपी एक कंट्री मेड पिस्टल और दूसरे अत्याधुनिक हथियारों को करीब 25 से तीस हजार रूपए में दिल्ली-एनसीआर में गैंगस्टरों को सप्लाई करते थे.

मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनावों (Delhi Assembly Election) के बीच हथियारों की ये खेप दिल्ली पहुचने वाली थी. अभी भी फेक्ट्री से जुड़े और लोगों को पकड़ने के लिए रेड जारी है.

Trending news