दिल्ली के दक्षिण जिले के डीसीपी विजय कुमार ने बताया कि मृतक छात्र की पहचान शुभम के रूप में हुई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस ने तालाब से एक 12 साल के छात्र की लाश बरामद की. छात्र की लाश पर कोई चोट के निशान नहीं मिले है. छात्र शुक्रवार सुबह स्कूल के लिए घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. परिजनों से मिली जानकारी पर पुलिस ने जांच शुरू की. जांच में पुलिस ने छात्र की लाश को आया नगर इलाके में तालाब से बरामद किया. शुरुआती जांच में लग रहा है कि बच्चा नहाने के लिए गया था, तभी ये हादसा हो गया. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि ये हत्या है या फिर हादसा.
दिल्ली के दक्षिण जिले के डीसीपी विजय कुमार ने बताया कि मृतक छात्र की पहचान शुभम के रूप में हुई है. वह आया नगर इलाके के ई ब्लॉक में अपने परिवार के साथ रहता था. मृतक के पिता राजमिस्त्री हैं. वह गवर्नमेंट बॉयज़ स्कूल में छठवीं क्लास का छात्र था. शुक्रवार सुबह वह घर से स्कूल के लिए निकला था लेकिन दोपहर तक घर वापस नहीं आया. जिसके बाद परिजनों ने शुभम को खोजना शुरू किया लेकिन शुभम का कुछ पता नहीं चल सका. परिजनों ने फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन में छात्र शुभम की गुमशुदगी की शिकायत दी.
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छात्र की जांच शुरू की. शनिवार सुबह पुलिस को आया नगर इलाके में एयरफोर्स स्टेशन के पीछे के तालाब के पास से छात्र का बैग और स्कूल ड्रेस बरामद हुई. पुलिस को शक होने पर तालाब पर सर्चिंग की गई. जहां तालाब से छात्र की लाश को बरामद हुई. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में छात्र की लाश पर चोट के कोई निशान नहीं मिले है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि ये हादसा था या कोई साजिश.