दिल्ली पुलिस के साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी कुमार ज्ञानेश ने बताया कि ये वीडियो दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके का है.
Trending Photos
नई दिल्ली: सोशल मीडिया साइट्स पर दिल्ली पुलिस के सिपाही का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी पर लोग हमला कर रहे हैं. वहीं, पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर भागने की कोशिश कर रहा है. भीड़ से बचने के लिए सिपाही हवा में फायरिंग भी करता है. इसके बाद जान बचाकर वहां से भाग जाता है. ये वीडियो देश की राजधानी दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके का है. यहां शराब माफियाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया और खुद की जान बचाने के लिए सिपाही ने हवा में फायरिंग की.
दिल्ली पुलिस के साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी कुमार ज्ञानेश ने बताया कि ये वीडियो दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके का है. जो रात करीब 12 बजे का वीडियो बताया गया है. पुलिस ने बताया कि सिपाही राम किशन जेजे कॉलोनी इलाके में अशोक के घर चेकिंग करने के लिए गया था. जो शराब माफिया है. जैसे ही वह अशोक के घर के बाहर पहुंचा, तभी घर के बाहर मौजूद अशोक की पत्नी और दूसरी महिला (गुड्डी) ने सिपाही से बदसलूकी की. इसी बीच वहां गली में भगदड़ मच गई और शराब माफिया मौके से फरार हो गए.
गुड्डी के बेटे अनिकेत ने आकर सिपाही से मारपीट की और सिपाही की बाइक को भी नुकसान पहुंचाया. इसके बाद अनिकेत ने अपने दोस्तों को भी वहां बुला लिया. इसके बाद अपने आप को घिरता देख सिपाही पहले पिस्टल से डराता है और फिर हवा में फायरिंग कर देता है. इसके बाद वह अपनी बाइक छोड़ भाग जाता है. इलाके से बाहर आते ही सिपाही ने पुलिस स्टेशन को जानकारी दी. इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 186, 353, 332, 506, 427, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.